बिहार के बिजली उपभोक्ता सावधान ! कल से नयी बिजली दर की घोषणा करेगा विद्युत विभाग
पटना : बिहार विद्युत नियामक आयोग उपभोक्ताओं के लिए कल नई बिजली दर की घोषणा करेगा जो कि आगामी एक अप्रैल से लागू हो जायेगी. बीईआरसी सचिव परमानंद सिंह ने आज बताया कि आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए बिजली दर की घोषणा कल की जायेगी. यह नई बिजली दर आगामी एक अप्रैल से […]
पटना : बिहार विद्युत नियामक आयोग उपभोक्ताओं के लिए कल नई बिजली दर की घोषणा करेगा जो कि आगामी एक अप्रैल से लागू हो जायेगी. बीईआरसी सचिव परमानंद सिंह ने आज बताया कि आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए बिजली दर की घोषणा कल की जायेगी. यह नई बिजली दर आगामी एक अप्रैल से लागू हो जायेगी.
उल्लेखनीय है कि नार्थ एंड साउथ बिहार पावर डिस्टरीब्यूशन कंपनी ने आयोग के समक्ष गत वर्ष दिसंबर महीने में याचिका दायर की थी जिसमें बिजली दर में वित्तीय वर्ष 2016-17 में 9 से 10 प्रतिशत वृद्धि किये जाने की मांग की थी. याचिका के अनुसार, इन कंपनियों ने ग्रामीण इलाकों में प्रति यूनिट 30 पैसा, शहरी इलाके में 35 पैसा और व्यवसायिक उपभोक्ताओं के लिए 45 पैसा बढ़ाये जाने की मांग की गयी है.
बीईआरसी ने कल नई बिजली दर की घोषणा के पूर्व प्रदेश के विभिन्न नगरों में आठ जन सुनवाई पूरी कर ली है. बीईआरसी ने 2015-16 के दौरान बिजली दर में 10 से 15 पैसे की वृद्धि की थी जबकि उससे पूर्व 2014-15 के दौरान बिजली दर में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया था.