अब साइकिल से कार्यालय जायेंगे स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव
पटना : राजद नेता और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि अब वह साइकिल से अपने विभाग जायेंगे. संजय गांधी जैविक उद्यान में साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे साइकिल से कार्यालय जाने की योजना बना रहे हैं. मंत्री तेज प्रताप यादव ने […]
पटना : राजद नेता और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि अब वह साइकिल से अपने विभाग जायेंगे. संजय गांधी जैविक उद्यान में साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे साइकिल से कार्यालय जाने की योजना बना रहे हैं. मंत्री तेज प्रताप यादव ने लोगों से अपील किया कि वो लोग भी साइकिल चलायें और पर्यावरण बतायें. आज संजय गांधी जैविक उद्यान में पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम के तहत पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने पहुंचे तेज प्रताप ने यह बातें मीडिया से कही.
गौरतलब हो कि पहले भी तेज प्रताप ने अपने आवास पर घोड़े की सवारी का आनंद उठाया था और कुछ दिन पहले घोड़े की सवारी करते दिखे थे. तेज प्रताप ने यह भी कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिये साइकिल की सवारी करना लोगों के लिये बेहद जरूरी है. तेज प्रताप ने अन्य मंत्रियों और विधायकों से भी साइकिल की सवारी करने की अपील की.