बाइक नहीं मिलने पर गर्भवती पत्नी की हत्या
दानापुर : दानापुर के गोरा बाजार में दहेज में बाइक नहीं मिलने पर पति सुरेंद्र राम ने अपनी गर्भवती पत्नी खुशबू (22) को पीट-पीट कर मार डाला. मृतका के भाई कुंदन कुमार ने स्थानीय थाने में पति सुरेंद्र राम, सास सरिता देवी व ननद के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया है़ . गोरा बाजार निवासी […]
दानापुर : दानापुर के गोरा बाजार में दहेज में बाइक नहीं मिलने पर पति सुरेंद्र राम ने अपनी गर्भवती पत्नी खुशबू (22) को पीट-पीट कर मार डाला. मृतका के भाई कुंदन कुमार ने स्थानीय थाने में पति सुरेंद्र राम, सास सरिता देवी व ननद के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया है़ .
गोरा बाजार निवासी स्व श्रवण राम की पुत्री खुशबू देवी की शादी दो वर्ष पूर्व सारण जिले के मशरक निवासी स्व सुरेश राम के पुत्र सुरेंद्र राम से हुई थी. मृतका के भाई सुजीत व जीजा राजू राम ने बताया कि दहेज में बाइक के लिए ससुरालवाले खुशबू के साथ मारपीट करते थे़ खुशबू अपनी एक वर्षीया पुत्री के साथ मायके आयी थी़ .
16 मार्च को पति ने विदाई कराने के लिए आया था. इसी को लेकर पिछले 17 मार्च को दोपहर में पत्नी व पति के बीच झगड़ा हुआ था. सुरेंद्र इसके बाद खुशबू के सारे जेवर लेकर भाग रहा था़ पीछा करने के दौरान खुशबू को जम कर पीटा. उसे सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भरती कराया गया था. रविवार की सुबह खुशबू की मौत हो गयी़