एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर विधि व्यवस्था डीएसपी डाॅ मो शिबली नोमानी के नेतृत्व में गठित टीम ने पहले दो महिलाओं को पकड़ा. उन दोनों की निशानदेही पर स्टेशन गोलंबर, फ्रेजर रोड, न्यू मार्केट इलाके में सक्रिय अन्य नौ महिलाओं को पकड़ा गया. इन महिलाओं को संरक्षण देनेवाले पुलिस कर्मी चिह्नित किये जा रहे हैं.
Advertisement
देह व्यापार के नाम पर करती थीं लूट, 11 महिलाएं पकड़ायीं
पटना : महिलाओं का एक गिरोह सेक्स रैकेट के साथ ही लूटपाट का धंधा भी करता था. इस गिरोह की 11 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गिरोह कोतवाली थाने के जंकशन गोलंबर इलाके में सक्रिय था. गिरोह की महिलाएं यात्रियों व राहगीरों को पहले देह व्यापार के नाम पर फंसातीं, फिर उन्हें […]
पटना : महिलाओं का एक गिरोह सेक्स रैकेट के साथ ही लूटपाट का धंधा भी करता था. इस गिरोह की 11 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गिरोह कोतवाली थाने के जंकशन गोलंबर इलाके में सक्रिय था. गिरोह की महिलाएं यात्रियों व राहगीरों को पहले देह व्यापार के नाम पर फंसातीं, फिर उन्हें एकांत स्थान पर ले जाकर पुलिस से पकड़वाने का भय दिखा कर पैसे व मोबाइल छीन लेती.
तब हंगामा मचा था : ये महिलाएं दानापुर, नालंदा, पटना सिटी, बक्सर, यूपी, छपरा की रहनेवाली हैं. पकड़ी गयी महिलाएं इसके पूर्व भी जेल भेजी जा चुकी हैं. इसमें एक महिला ऐसी भी है, जो एक्जिबिशन रोड में आपसी पैसे के लेन-देन के दौरान नग्न हो गयी थी और इसे लेकर काफी हल्ला हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement