आइसक्रीम के साथ लस्सी का भी ऑप्शन

पटना: एक अप्रैल से राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों को बदले मेनू से खाना मिलेगा. गरमी को देखते हुए आइसक्रीम के साथ लस्सी का भी ऑप्शन रहेगा. अधिकारियों के मुताबिक इस पर 28 मार्च तक अंतिम फैसला आ जायेगा. दरअसल, खाने की क्वालिटी को लेकर होनेवाले हंगामों की वजह से रेलवे की बदनामी होती है. इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 1:47 AM
पटना: एक अप्रैल से राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों को बदले मेनू से खाना मिलेगा. गरमी को देखते हुए आइसक्रीम के साथ लस्सी का भी ऑप्शन रहेगा. अधिकारियों के मुताबिक इस पर 28 मार्च तक अंतिम फैसला आ जायेगा. दरअसल, खाने की क्वालिटी को लेकर होनेवाले हंगामों की वजह से रेलवे की बदनामी होती है.

इसे देखते हुए रेलवे यात्रियों से खाने को लेकर फीड बैक ले रहा है. एक माह से इस पर काम चल रहा था, जो लगभग पूरा हो गया है. इसके तहत राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों को मिलनेवाले खाने की गुणवत्ता बढ़ाने पर काम चल रहा है. भेज व नॉन भेज दोनों में बदलेगा जायका : राजधानी में सफर करनेवालों के खाने का जायका कैसे बदला जाये, इसको लेकर नॉन भेज व भेज दोनों पर चर्चा शुरू है. खाने में पनीर का आइटम व चिकेन कैसा हो, इसे देखते हुए आइआरसीटीसी ने कुछ प्रस्ताव बना कर बोर्ड को भेजा है.

राजधानी में खाने को लेकर आइआरसीटीसी को रेलवे बोर्ड की ओर से निर्देश आता है. खाने को लेकर कई बार हंगामा भी हुआ है. लेकिन, ऐसा नहीं हो, इसको लेकर नयी प्रक्रिया पर काम चल रहा है.
अरविंद रजक, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
\

Next Article

Exit mobile version