पटना : अगर कोई महिला ट्रेन में अकेली सफर कर रही हो और सामने कोई ऐसा व्यक्ति बैठा हो, जिससे वह असुरक्षित महसूस कर रही हो, तो वह रेलवे के टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर अपनी सीट बदल सकती है.
रेल बजट में घोषित यह सुविधा एक अप्रैल से दक्षिण रेलवे में शुरू हो जायेगी. अधिकारियों की मानें, तो पूर्व मध्य रेल में भी इसे अप्रैल से ही लागू किया जायेगा. हालांकि अभी तक इसकी तिथि तय नहीं हुई है.
इसके लिए टॉल फ्री नंबर जल्द ही जारी किया जायेगा. महिला को सीट बदलने के लिए टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर परेशानी बतानी पड़ेगी व सीट की पूरी जानकारी देनी होगी. नाम व मोबाइल नंबर भी बताना होगा. इसके बाद इस मैसेज को उस जोन के अफसरों को दी जायेगी. ट्रेन में मौजूद टीटी की जिम्मेवारी होगी कि उस महिला को किसी अन्य महिला के पास का बर्थ मिले व उसकी शिकायत को नोट कर जीआरपी को सौंप दे.