13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सुशील मोदी ने लौटाया ”सरकारी गिफ्ट”, बोले तेजस्वी- लौटाना था तो गिफ्ट लिया ही क्यों

पटना : बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सरकारी विभागों द्वारा दिये गये तोहफे को वापस करने का सिलसिला जारी हो गया है. इसकी शुरूआत करते हुए सोमवार को सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे विधान परिषदमें नेता प्रतिपक्ष सुशील मोदी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेयने शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों से […]

पटना : बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सरकारी विभागों द्वारा दिये गये तोहफे को वापस करने का सिलसिला जारी हो गया है. इसकी शुरूआत करते हुए सोमवार को सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे विधान परिषदमें नेता प्रतिपक्ष सुशील मोदी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेयने शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों से मिले गिफ्टों को लौटा दिया. भाजपा के इन दोनों नेताओं नेप्रदेशमें शिक्षकों को पिछले कई महीने से वेतन नहीं मिलने के विरोध में ये गिफ्ट लौटाये हैं.हालांकि भाजपा के अन्य नेताओं ने अभी गिफ्ट नहीं लौटाया है. दूसरी ओर गिफ्ट लौटाने की शुरुआत पर सरकार ने विपक्ष पर निशाना साधा है.

पहले भी लौटा चुके हैं गिफ्ट : सुमो
सुशील मोदी नेगिफ्टलौटाने के साथही कहा किविभाग अगर लौटाया गया गिफ्ट वापस नहीं लेगा,तो वे गिफ्ट को नीलाम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे पहले भी गिफ्ट को लौटा चुके है. वहीं, जदयू एमएलसी संजय सिंह ने इस मामले पर सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मीडिया में बने रहने के लिएवे गिफ्ट लौटा रहे हैं.

सुशील मोदी ये गिफ्ट जनता में ही बांट देते : राबड़ी
भाजपा नेता सुशील मोदी और मंगल पांडेय के गिफ्ट लौटाने पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने निशाना साधते हुए कहा कि सुशील मोदी जितने दिन सरकार में रहे उस दौरान मिले सभी गिफ्टों को भी उन्हें लौटाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को जनता की इतनी चिंता है तोवेइन सभी गिफ्ट को जनता में ही बांट देते, लौटाने की क्या जरुरत थी.

लौटाना ही था, तो गिफ्ट लिया ही क्यों : तेजस्वी
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नेइसमामलेपर कहा कि जब गिफ्ट लौटाना ही था तो सुशील मोदी को गिफ्ट लेना ही नहीं चाहिए था. उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. तेजस्वीनेकहा कि जब सुशील मोदी सरकार में थे तो उनके भी मंत्री गिफ्ट देने का काम करते थे.

दरअसल,मीडिया में इस संबंध में रिपोट्स आने के बाद से ही सूबे में इसको लेकर सियासीपाराचढ़ने लगाथा. इसी कड़ी मेंबीतेदिनों भाजपा के कई नेताओं ने बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विभागों द्वारा दिये गये तोहफे को वापस करने का फैसला लिया था.भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार और प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने शनिवार को संयुक्त रूप से विभाग की ओर से मिले तोहफे को लौटाने की घोषणा की थी. इसी के बाद आज सुशील मोदी ने सरकारी विभागों की ओर से मिले गिफ्ट को लौटा दिया है.

ट्वीट पर दीथी जानकारी
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बीते दिनों ट्वीट कियाऔर कहा था, बिहार में लाखों शिक्षकों को चार महीने से वेतन नहीं मिला है, इसलिए मैं, मंगल पांडेय और प्रेम कुमार माइक्रोवेव लौटाएंगे.

उल्लेखनीय है कि बजट सत्र के दौरान हर दिन विभिन्न विभागों की तरफ से विधायकों को अलग-अलग तोहफे दिए गये. शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से विधायकों को माइक्रोवेव दिया गया. अन्य विभागों द्वारा इन माननीयों को सूटकेस और मोबाइल समेत अन्य सामान गिफ्टदियेगये. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने इस मामले में विभाग का बचाव करते हुए कहा था कि यह बड़ी बात नहीं है. लिहाजा इसेज्यादा तवज्जों देने की जरूरत नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें