पटना : बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरानमाननीयों को दियेगये गिफ्ट को लेकर सूबे में सियासीपाराचढ़नेलगा हैतो इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे तौर पर हस्तक्षेप किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेआज विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से दिये जाने वाले इस गिफ्टकी परिपाटी को बंद करने का निर्देश दिया है. भाजपा नेता सुशील मोदी एवं मंगल पांडेय की ओर से सरकारी गिफ्ट लौटाने जाने के बाद पक्ष-विपक्षकेबीच जारी आरोप-प्रत्यारोपपर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएम नीतीश नेआज इसपरिपाटीको बंद करने के लिए जरूरी निर्देश दिये हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अोर सेइसको लेकर दिये गये जरूरी निर्देश के बाद अब बजट सत्रकेदौरान विधायकों को गिफ्ट मिलना बंद हो जाएगा. गौर हो कि सोमवार को सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे विधान परिषदमें नेता प्रतिपक्ष सुशील मोदी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेयने शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों से मिले गिफ्टों को लौटा दिया. भाजपा के इन दोनों नेताओं नेप्रदेशमें शिक्षकों को पिछले कई महीने से वेतन नहीं मिलने के विरोध में ये गिफ्ट लौटाये हैं.हालांकि भाजपा के अन्य नेताओं ने अभी गिफ्ट नहीं लौटाया है.
BJP MLA Sushil Kumar Modi returns gifts given to Bihar MLAs during budget session in Bihar Assembly pic.twitter.com/av6VVdQJzo
— ANI (@ANI) March 21, 2016
भाजपा की ओर से गिफ्ट लौटाने की शुरुआत पर सरकार ने विपक्ष पर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवीएवं सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादवसमेतजदयूएवं राजद के अन्यनेताओं ने भी भाजपा परइसमामले में राजनीतिकरने का आरोपलगातेहुए जमकरनिशानासाधा है.
Only Sushil Modiji saying he'll return gift,nobody else inBJP is saying.He wants to remain in media space-Rabri Devi pic.twitter.com/GGHa16hvsv
— ANI (@ANI) March 21, 2016