बिहार : चरस तस्करी का गढ़ बना मोतिहारी
मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना अंतर्गत रक्सौल-मोतिहारी राष्ट्रीय राजमार्ग 28 से गुजर रही एक बस की तलाशी के दौरान सीमाशुल्क विभाग ने मादक पदार्थ 10 किलोग्राम चरस जब्त की है. अरविंद पेट्रोल के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किये गये 10 किलोग्राम चरस की इस खेप की […]
मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना अंतर्गत रक्सौल-मोतिहारी राष्ट्रीय राजमार्ग 28 से गुजर रही एक बस की तलाशी के दौरान सीमाशुल्क विभाग ने मादक पदार्थ 10 किलोग्राम चरस जब्त की है. अरविंद पेट्रोल के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किये गये 10 किलोग्राम चरस की इस खेप की कीमतअंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक करोड रुपये आंकी गयी है.
सुगौली सीमाशुल्क अधीक्षक एस के रमन ने बताया कि रक्सौल से आने वाली एक निजी टे्रवेल की एक बस की तलाशी के क्रम में उसकी एक सीट के नीचे एक बैग में पांच-पांच सौ ग्राम के 20 पैकेट चरस पाये. उन्होंने बताया कि बस कर्मचारियों इस बाबत पूछताछ की गयी पर तस्कर के बारे में पता नहीं चल पाया है.