पटना पुलिस WhatsApp और फेसबुक से करेगी क्राइम कंट्रोल
पटना : राजधानी पटना की पुलिस अब क्राइम रोकने के लिये डिजिटल गजेट का सहारा लेगी. पुलिस व्हाट्सएप्प और फेसबुक के अलावा ट्वीटर के जरिये सूचनाओं का अदान प्रदान करेगी. साथ ही पुलिस अधिकारी व्हाट्सएप्प के जरिये अपने मातहतों से सूचना भी साझा करेंगे. पटना पुलिस बहुत जल्द इसके लियेअधिकृत व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाने जा रही […]
पटना : राजधानी पटना की पुलिस अब क्राइम रोकने के लिये डिजिटल गजेट का सहारा लेगी. पुलिस व्हाट्सएप्प और फेसबुक के अलावा ट्वीटर के जरिये सूचनाओं का अदान प्रदान करेगी. साथ ही पुलिस अधिकारी व्हाट्सएप्प के जरिये अपने मातहतों से सूचना भी साझा करेंगे. पटना पुलिस बहुत जल्द इसके लियेअधिकृत व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाने जा रही है. जिसमें सूचनाओं को साझा किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने इसके लिये 1390 एंड्राएड मोबाइल फोन खरीदा है. सभी फोन अधिकारी रैंक से लेकर एसएचओ रैंक तक के पुलिसकर्मियों को दिये जाएंगे.
सभी मोबाइल में पहले से व्हाट्सएप्प, इमेल और ट्वीटर के साथ फेसबुक भी अपलोड होगा. पुलिस एक कॉमन व्हाट्सएप्प ग्रुप बनायेगी. जिसके जरिये क्राइम के अलावा कार्रवाई की अद्यतन रिपोर्टों को इसमें साझा किया जाएगा. साथ ही कानून-व्यवस्था को लेकर सूचनाओं को भी शेयर किया जायेगा. ग्रुप को लगातार पुलिस हेडक्वार्टर से मॉनिटर किया जायेगा. इसके तहत अधिकारी अपने मातहत अधिकारियों से ग्रुप पर फिल्ड की सूचनाओं को भी मंगा सकेंगे. साथ ही सभी अधिकारी अपने आफिसियल फोन नंबर का प्रयोग इस ग्रुप के लिये करेंगे. पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक आम लोग अपनी समस्याओं को तुरंत पुलिस अधिकारियों को बता सकेंगे.