बिहार : प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन के लिए 1137 करोड़ मंजूर
पटना : राज्य के 2.66 लाख प्रारंभिक शिक्षकों के पांच माह के बकाये वेतन के भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. सोमवार को कैबिनेट की बैठक में इसके लिए 1137 करोड़ रुपये मंजूर किये गये. यह राशि सर्व शिक्षा अभियान मद से मिलनेवाली राशि की प्रत्याशा में राज्य सरकार ने स्वीकृत की है. इस […]
पटना : राज्य के 2.66 लाख प्रारंभिक शिक्षकों के पांच माह के बकाये वेतन के भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. सोमवार को कैबिनेट की बैठक में इसके लिए 1137 करोड़ रुपये मंजूर किये गये. यह राशि सर्व शिक्षा अभियान मद से मिलनेवाली राशि की प्रत्याशा में राज्य सरकार ने स्वीकृत की है. इस निर्णय से प्रारंभिक शिक्षकों के बकाये वेतन के भुगतान के लिए विधानमंडल सत्र में चल रहे हंगामे पर विराम लगेगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में कुल 29 एजेंडों को मंजूर किया गया. फारबीसगंज गोलीकांड के एक्शन टेकेन रिपोर्ट को स्वीकृत किया गया है. इस रिपोर्ट को विधानमंडल सत्र के चालू सत्र में सदन में स्वीकृति के लिए पेश किया जायेगा. पशुपालन विभाग में संविदा पर कार्यरत लगभग दो सौ वेटनरी डॉक्टर और योजना एवं विकास विभाग के लगभग तीन सौ अभियंताआें की सेवा को एक साल का विस्तार किया गया है. फाइलेरिया कर्मचारी सेवा शर्त नियमावली, 2016 को मंजूरी मिली है. सरपंचों के बकाये मानदेय के भुगतान के लिए राशि की स्वीकृति और हरित क्रांति योजना को लागू करने के लिए 35 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए है.