Loading election data...

बिहार में आग लगने से दो मौत, 223 घर जलकर नष्ट

मोतिहारी-शिवहर-मधुबनी : बिहार के विभिन्न जिलों में तेज हवा के कारण अचानक आग लगने की अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों की जलकर मौत हो गयी जबकि 223 घर जलकर नष्ट हो गये. पूर्वी चंपारण जिला के कोरवा थानांतर्गत चटिया गांव में आज लगी आग में एक 13 वर्षीय किशोरी खुशी और उसके दस साल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 10:17 PM

मोतिहारी-शिवहर-मधुबनी : बिहार के विभिन्न जिलों में तेज हवा के कारण अचानक आग लगने की अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों की जलकर मौत हो गयी जबकि 223 घर जलकर नष्ट हो गये. पूर्वी चंपारण जिला के कोरवा थानांतर्गत चटिया गांव में आज लगी आग में एक 13 वर्षीय किशोरी खुशी और उसके दस साल के भाई रितिक कुमार की मौत हो गयी तथा 13 घर जलकर नष्ट हो गये. कोरवा थाना अध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है.

शिवहर जिले के फतमाचक एवं कनुआनी गांव में आज अचानक आग लगने से करीब 150 घर जलकर नष्ट हो गये. जिलाधिकारी राज कुमार और पुलिस अधीक्षक स्वपना घटनास्थल पर कैम्प किये हुए हैं तथा अग्निशमन दस्ते के जरिये आग पर काबू पाया जा रहा है. मधुबनी जिला के पंडोल थानांतर्गत मोहनपुर पंचायत के जानकीनगर टोले में आग लग जाने से करीब 60 घरों जलकर राख हो गये तथा 10 मवेशी झुलस गये.

घटना की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से तीन अग्निशमन वाहन ने घटना स्थल पहुंच कर आग पर काबू पाया. पंडोल थाना प्रभारी रुपक रंजन ने बताया आग की घटना एक घर में भोजन बनाने के क्रम में चूल्हे से निकली चिंगारी ने उक्त घर को अपनी चपेट में ले लिया जो कि बाद में अन्य घरों में भी फैल गया. पंडोल प्रखंड विकास पदाधिकारी विभु कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान की जायजा लेना प्रारंभ कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version