पूर्व मंत्री श्याम रजक के आउट हाउस में लगी आग
पटना : पूर्व मंत्री और जदयू नेता श्याम रजक के आउट हाउस में अगलगी से बड़ी क्षति हुई है. इस आउट हाउस में उनका सोशल मीडिया का काम होता था. यहीं वे मिलने आये लोगों से मिलते थे. इस अगलगी में दो एसी, तीन पंखे, एक सोफा और बड़ी संख्या में महत्वपूर्ण किताबें जल गयीं. […]
पटना : पूर्व मंत्री और जदयू नेता श्याम रजक के आउट हाउस में अगलगी से बड़ी क्षति हुई है. इस आउट हाउस में उनका सोशल मीडिया का काम होता था. यहीं वे मिलने आये लोगों से मिलते थे.
इस अगलगी में दो एसी, तीन पंखे, एक सोफा और बड़ी संख्या में महत्वपूर्ण किताबें जल गयीं. श्याम रजक ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से उन्हें बड़ी क्षति का सामना करना पड़ा है. उन्हेांने बताया कि रूम बंद रहने के कारण दूसरे रूम में आग का असर नहीं हुआ, अन्यथा बड़ी क्षति होती. उन्होंने कहा कि कई महत्वपूर्ण किताबें जल गयी हैं, जिसे पुन: संग्रह करना आसान नहीं होगा.