बाइक चोर गैंग के नौ गिरफ्तार

पटना : पटना पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत बाइक लूट करनेवाले गैंग के मास्टरमाइंड बबलू समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें राघोपुर दियारा का पप्पू मिस्त्री भी शामिल है, जो लूट की बाइक के पुर्जे खोल कर अलग कर देता था और दूसरी बाइक के पाटर्स लगा कर उसे बेच देता था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 5:28 AM
पटना : पटना पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत बाइक लूट करनेवाले गैंग के मास्टरमाइंड बबलू समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें राघोपुर दियारा का पप्पू मिस्त्री भी शामिल है, जो लूट की बाइक के पुर्जे खोल कर अलग कर देता था और दूसरी बाइक के पाटर्स लगा कर उसे बेच देता था.
पप्पू बाइक की मास्टर चाबी भी तैयार करता था, जिसके सहारे सरेराह यह गैंग पल भर में बाइक उड़ा देता था. पुलिस बबलू से पूछताछ कर रही है. अब तक आठ बाइकें बरामद हो चुकी हैं. पुलिस की छापेमारी जारी है. अभी और बाइकों के बरामद होने की उम्मीद है.
बाइक के पुर्जे खोलते मौके पर धराया पप्पू : एसएसपी मनु महाराज के दिशा-निर्देशन में बख्तियारपुर पुलिस बाइक चोरी व लूट करनेवाले गैंग पर नजर गड़ाये हुए थी. इस दौरान पता चला कि बख्तियारपुर न्यू बाइपास के पास गैंग के कुछ लोग आनेवाले हैं.
इस पर पुलिस ने वहां घेराबंदी करके छापेमारी की, जिसमें बबलू समेत पांच लोग पकड़े गये. उनके पास से लूट व चोरी की पांच बाइकें बरामद हुईं. इस दौरान पूछताछ में पप्पू मिस्त्री का नाम सामने आया, जिसको यह गैंग बाइक लूटने के बाद बेचता था.
इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राघोपुर दियारा स्थित पप्पू मिस्त्री की फैक्टरी में जा धमकी. वहां छापेमारी के दौरान पप्पू मिस्त्री लूट की बाइक का पुर्जा खोल रहा था. मौके पर ही उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाद में पप्पू की निशानदेही पर तीन और लोग पकड़े गये.
लुटेरे मास्टर चाबी से पल भर में बाइक उड़ा देते थे़ छापेमारी में पुलिस को इस गैंग के पास से आठ बाइकों के अलावा तीन मास्टर चाबी भी मिली है.
एक बाइक को उस समय बरामद किया गया, जब गैंग में शामिल पप्पू मिस्त्री उसका पुर्जा आधा से अधिक खोल दिया था. पीछे का चक्का अलग हो गया था. बाकी सात बाइकों के भी खोलने की तैयारी चल रही थी. पुलिस ने इसके अलावा लुटेरों से 10 मोबाइल फोन बरामद किये हैं.

Next Article

Exit mobile version