24 को होली मनाना सर्वोत्तम

त्योहार. विश्व पंचांग के मुताबिक 23 की शाम तक पूर्णिमा लोगों के बीच इस बात को लेकर कन्फ्यूजन है कि होली 23 मार्च को मनायी जाये या 24 को. हालांकि शास्त्रों के अनुसार 24 को ही होली मनाना सर्वोत्तम होगा. पटना : विश्व पंचांग के मुताबिक 23 मार्च की शाम 4:07 बजे तक पूर्णिमा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 5:29 AM
त्योहार. विश्व पंचांग के मुताबिक 23 की शाम तक पूर्णिमा
लोगों के बीच इस बात को लेकर कन्फ्यूजन है कि होली 23 मार्च को मनायी जाये या 24 को. हालांकि शास्त्रों के अनुसार 24 को ही होली मनाना सर्वोत्तम होगा.
पटना : विश्व पंचांग के मुताबिक 23 मार्च की शाम 4:07 बजे तक पूर्णिमा है. इसके उपरांत एकम की शुरुआत हो रही है. ऐसे में काशी में होली 23 को मनायी जायेगी, लेकिन बिहार व झारखंड में उदया तिथि में एकम के दिन होली मनाने का प्रावधान है. इस कारण से बिहार-झारखंड में 24 मार्च को होली मनाना सर्वोत्तम है.
22 को होलिका दहन
22 मार्च को दोपहर 02:29 बजे से देर रात्रि 03:18 बजे तक भद्रा अवधि है. इसके बाद ही होलिका दहन होगा. पूर्णिमा तिथि 23 मार्च की शाम 04.07 बजे समाप्त हो रही है. इस कारण से 24 मार्च को होली मनायी जायेगी.
हिंदू धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, होलिका दहन, जिसे होलिका दीपक और छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है, सूर्यास्त के पश्चात प्रदोष के समय, जब पूर्णिमा तिथि व्याप्त हो, करना चाहिये. भद्रा में (जो पूर्णिमा तिथि के पूर्वाद्ध में व्याप्त होती है) होलिका पूजा और होलिका दहन नहीं करना चाहिए. सभी शुभ कार्य भद्रा में वर्जित हैं. वहीं, पूर्णिमा के दौरान होली मनाना शास्त्रों के हिसाब से सही नहीं है. ऐसे में इन बातों का ध्यान रखते हुए तिथि संगत होली मनाएं.
पानी और गंदगी की समस्या, तो फोन करें
होली में पेयजल की किल्लत नहीं हो, इसके लिए निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. जर्जर व अक्सर खराब होने वाले पंप हाउस वाले क्षेत्रों में आपात स्थिति के लिए पर्याप्त संख्या में पानी टैंकर उपलब्ध कराये जायेंगे.
इसके अलावा जहां गंदगी व पेयजल की समस्या है, वहां के लोग कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज करा कर इसे दूर करवा सकते हैं. सरकारी छुट्टी होने और निगम मुख्यालय व अंचल कार्यालय बंद रहने के बावजूद कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे. कंट्रोल रूम नंबर : 0612 (3261372, 3261373, 2911135)
ऑटो चालक नशे में तो डायल करें 100
होली में सड़क पर शराब पीकर ऑटो व बस चलाने वालों को तुरंत जेल भेजा जायेगा. अगर किसी यात्री को ऐसा लगे कि बस व ऑटो चालक नशा में है, तो 100 डायल पर पुलिस कंट्राेल रूम को तुरंत जानकारी दे सकते हैं.
तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट
होलिका दहन को लेकर शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सदर एसडीएम माधव सिंह ने बताया कि पूरे शहर में 20 मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो कंट्रोल रूम से लगातार जुड़े रहेंगे.
सड़कों पर होलिका
शहर में कई जगहों पर होलिका सजायी गयी है. अधिकांश जगहों पर लोगों ने सड़कों पर ही होलिका सजा रखी है, जिसकी तरफ प्रशासन का भी ध्यान नहीं. इससे सड़क को नुकसान तो पहुंचेगा ही, उससे निकलने वाली आग से बिजली तार आदि पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

Next Article

Exit mobile version