फ्लाइओवर के नीचे पार्किंग व कूड़ा प्वाइंट बनाये जायेंगे बेहतर

पटना. राजधानी यानी निगम क्षेत्र में दस फ्लाइओवर हैं, जिसके नीचे अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. साथ ही फ्लाइओवर के नीचे कूड़ा प्वाइंट पर बेतरतीब तरीके से कचरा बिखरा पड़ा रहता है. पथ निर्माण विभाग के नयी राजधानी पथ प्रमंडल द्वारा सौंदर्यीकरण किया जायेगा. पथ प्रमंडल ने नगर आयुक्त को पत्र भेज कर प्राक्कलन की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 5:31 AM
पटना. राजधानी यानी निगम क्षेत्र में दस फ्लाइओवर हैं, जिसके नीचे अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. साथ ही फ्लाइओवर के नीचे कूड़ा प्वाइंट पर बेतरतीब तरीके से कचरा बिखरा पड़ा रहता है. पथ निर्माण विभाग के नयी राजधानी पथ प्रमंडल द्वारा सौंदर्यीकरण किया जायेगा.
पथ प्रमंडल ने नगर आयुक्त को पत्र भेज कर प्राक्कलन की मांग की है. इसको लेकर नगर आयुक्त जय सिंह ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों व कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र के फ्लाइओवर की जांच करें और जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह में उपलब्ध करायें. राजधानी के फ्लाइओवरों के नीचे की पार्किंग को बेहतर करने के साथ-साथ कूड़ा प्वाइंट का पक्कीकरण होना है, ताकि कूड़ा प्वाइंट का लूक बेहतर दिखे.

Next Article

Exit mobile version