सचिवालय सेवा संवर्ग को विशेष वेतन देने का विचार नहीं : सिद्दीकी

पटना : वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी ने बताया कि राज्य कर्मियों और सरकार के बीच वेतन को लेकर समझौता हुआ था. इसमें केंद्र के अनुरूप वेतन देने के लिए फिटमेंट कमेटी बनी थी. कमेटी की अनुशंसा पर राज्य सरकार कर्मियों से वेतन भत्ते संबंधी निर्णय लेती है. साथ ही वेतन-भत्ते के लिए विशेष कमेटी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 5:35 AM
पटना : वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी ने बताया कि राज्य कर्मियों और सरकार के बीच वेतन को लेकर समझौता हुआ था. इसमें केंद्र के अनुरूप वेतन देने के लिए फिटमेंट कमेटी बनी थी. कमेटी की अनुशंसा पर राज्य सरकार कर्मियों से वेतन भत्ते संबंधी निर्णय लेती है.
साथ ही वेतन-भत्ते के लिए विशेष कमेटी भी गठित है.
इन दोनों कमेटियों द्वारा सचिवालय सेवा संवर्ग के अवर सचिव व उप सचिव स्तर के कर्मियों को विशेष वेतन मद में किसी तरह की अनुशंसा नहीं की गयी है. सचिवालय सेवा संवर्ग के अवर सचिव व उप सचिव स्तर के कर्मियों को विशेष वेतन देने का सरकार के पास कोई विचार नहीं है. वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी विधानसभा में विनोद कुमार सिंह के प्रश्न का जवाब दे रहे थे.
विनोद कुमार सिंह का प्रश्न था कि बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी जो सचिवालय में अवर सचिव या उप सचिव के पद पर पदस्थापित हैं,उन्हें विशेष वेतन के रूप में 500 रुपये का भुगतान किया जाता है. उक्त पद पर तैनात सचिवालय सेवा संवर्ग के पदाधिकारियों को समकक्ष देने दिया जाये.

Next Article

Exit mobile version