सूबे के पांच जिलों में खुलेगा डायट
वर्तमान में राज्य के 33 जिलों में डायट समेत कुल 66 शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान है पटना : राज्य के पांच जिलों में डायट (डिस्टिक इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग) की स्थापना की जायेगी. जहानाबाद, अरवल, सुपौल, जमुई और सहरसा में डायट स्थापित होगा. वहीं, सीवान, पश्चिमी चंपारण, अररिया, मुंगेर, पटना, बक्सर, औरंगाबाद व पूर्णिया में […]
वर्तमान में राज्य के 33 जिलों में डायट समेत कुल 66 शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान है
पटना : राज्य के पांच जिलों में डायट (डिस्टिक इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग) की स्थापना की जायेगी. जहानाबाद, अरवल, सुपौल, जमुई और सहरसा में डायट स्थापित होगा. वहीं, सीवान, पश्चिमी चंपारण, अररिया, मुंगेर, पटना, बक्सर, औरंगाबाद व पूर्णिया में डायट के अतिरिक्त केंद्र खुलेंगे. इन केंद्रों में राज्य के अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों और टीइटी-एसटीइटी पास अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग दी जायेगी. राज्य सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. वर्तमान में 33 जिलों में डायट समेत कुल 66 शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान हैं. विभागीय सूत्रों की माने तो नये डायट की स्थापना इसी साल कर दी जायेगी और नये सत्र से उसमें शिक्षकों की ट्रेनिंग भी शुरू की जायेगी. इसके लिए तैयारी चल रही है.
इस संस्थान में अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जायेगी. साथ ही टीइटी और एसटीइटी पास वैसे अभ्यर्थी जो अब तक अनट्रेंड हैं उन्हें भी ट्रेंड किया जायेगा. इनकी ट्रेनिंग के लिए व्याख्याताओं की भी नियुक्ति की जायेगी. वर्तमान में शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग को 1060 पदों पर व्याख्याताओं की बहाली की अनुशंसा की है. बहाली होने के बाद डायट समेत प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय और बीएड कॉलेजों में उनकी नियुक्ति की जायेगी. नये सत्र से पहले शिक्षक संस्थानों को नये शिक्षक मिल जाने की उम्मीद है.