बिहार : विधायकों को गिफ्ट बांटने पर मचा बवाल, CM नीतीश ने लगाई रोक
पटना : अगले साल से बजट सत्र के दौरान किसी भी विभाग की ओर से बिहार विधानमंडल के सदस्यों को गिफ्ट नहीं दिये जायेंगे. विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विधायकों व विधान पार्षदों को शिक्षा विभाग की ओर से दिये गये मंहगे गिफ्ट को लेकर सूबे का सियासी पारा चढ़ने लगा, तो मुख्यमंत्री नीतीश […]
पटना : अगले साल से बजट सत्र के दौरान किसी भी विभाग की ओर से बिहार विधानमंडल के सदस्यों को गिफ्ट नहीं दिये जायेंगे. विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विधायकों व विधान पार्षदों को शिक्षा विभाग की ओर से दिये गये मंहगे गिफ्ट को लेकर सूबे का सियासी पारा चढ़ने लगा, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में हस्तक्षेप किया. खबर है कि मुख्यमंत्री की ओर से सभी विभागों को अगले साल से गिफ्ट देने की परिपाटी बंद करने का सख्त निर्देश दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक बजट सत्र के दौरान नीतीश कुमार पहले से ही गिफ्ट देने की परंपरा को खत्म कर देना चाहते थे. लेकिन, गंठबंधन की सरकार होने के कारण ऐसा नहीं हो पाया. अब जब भाजपा ने इसका विरोध शुरू किया, तो सरकार को भी बल मिला और अगले साल से पाबंदी लगा दी गयी.
इन्होंने गिफ्ट लौटाया
भाजपा के सुशील कुमार मोदी, डाॅ प्रेम कुमार, मंगल पांडेय व संजीव चौरसिया ने सोमवार को शिक्षा विभाग के गिफ्ट माइक्रोबेव ओवन को लौटा दिया.