पटना : राजद के के पूर्व सांसद वीरचंद पासवान मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि वीरचंद पासवान के भाजपा में शामिल होने से पार्टी की ताकत बढ़ी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन में दलितों, पिछड़ों और महादलितों पर अत्याचार की घटना में तेजी आयी है. इसके कारण दलितों और महादलितों का नीतीश सरकार से मोहभंग होता जा रहा है.
माना जा रहा है कि वीरचंद पासवान की दलितों में अच्छी पकड़ है और पार्टी को इसका फायदा जरूर मिलेगा. इस मौके पर बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. वीरचंद पासवान के साथ उनके सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक भी भाजपा में शामिल हुए. समारोह में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय मयूख, प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक भट्ट, राजीव रंजन, वैशाली भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद शाही, अरुण कुमार, श्याम नंदन सिंह, मनीष झा, दिलीप सिंह, अभय कुमार मौजूद थे.