बिहार दिवस सिर्फ घोषणाओं का समारोह ना बने : सुशील मोदी

पटना : बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार दिवस को लेकर ट्वीट किया है. मोदी ने कहा है कि बिहार दिवस का आयोजन केवल रस्मी ना होकर बिहार की अस्मिता और समृद्धि का प्रतीक पर्व बने. मोदी ने कहा है कि सरकारी आयोजनों और लफ्फाबाजी घोषणाओं की जगह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 7:03 PM

पटना : बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार दिवस को लेकर ट्वीट किया है. मोदी ने कहा है कि बिहार दिवस का आयोजन केवल रस्मी ना होकर बिहार की अस्मिता और समृद्धि का प्रतीक पर्व बने. मोदी ने कहा है कि सरकारी आयोजनों और लफ्फाबाजी घोषणाओं की जगह बिहार दिवस जनसहभागिता और जन आकांक्षाओं को सार्थक दिशा देने के संकल्प का माध्यम हो, तभी इसकी सार्थकता है.

मोदी ने बिहार वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि बिहार और बिहार से बाहर देश के अन्य राज्यों में रहने वाले सभी लोगों को अशेष शुभकामनाएं. मोदी ने कहा कि होली की सार्थकता इसी में है कि समाज के आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति के जीवन में भी खुशियां व उल्लास आये. रंगपर्व होली को सभी लोग आपसी प्रेम और भाई चारे के साथ मिलजुल कर मनाएं तथा होलिका दहन के तौर पर समाज में फैली कटुता और वैमन्यस्यता और द्वेष का दहन करें.

Next Article

Exit mobile version