सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी पेवेलियन का उद्घाटन
पटना : बिहार दिवस पर गांधी मैदान में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रदर्शनी पेवेलियन का उद्घाटन मंगलवार को विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने किया. इस पेवेलियन में मुख्यमंत्री के सात निश्चयों पर आधारित प्रदर्शनी को दर्शाया गया है जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे. इसमें आर्थिक हल युवाओं का […]
पटना : बिहार दिवस पर गांधी मैदान में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रदर्शनी पेवेलियन का उद्घाटन मंगलवार को विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने किया. इस पेवेलियन में मुख्यमंत्री के सात निश्चयों पर आधारित प्रदर्शनी को दर्शाया गया है जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे.
इसमें आर्थिक हल युवाओं का बल, आरक्षित रोजगार महिलाओं का अधिकार, हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली-नालियां, शौचालय निर्माण-घर का सम्मान, अवसर बढ़े सब पढ़े पर आधारित प्रदर्शनी लगायी गयी है.
इस मौके पर विभाग की बिहार गौरव विशेषांक में आधुनिक बिहार के सृजन की कहानी से लेकर बिहार के सांस्कृतिक योगदान, बिहार की उर्दू पत्रकारिता, बिहार की लोक संस्कृति एवं लोक कला, बिहार उत्सव, महोत्सव, डाक टिकटों में बिहार, बिहार की भाषा-बोली आदि पर स्तरीय आलेख संग्रहीत किये गये है. विभाग द्वारा गांधी मैदान में बिहार की विभूतियों एवं सांस्कृतिक स्थलों पर आधारित फिल्मों तथा नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया जा रहा है.