पटना़ : परिवहन विभाग ने मनीष कुमार को किशनगंज के डीटीओ पद का प्रभार दिया है. किशनगंज के डीएम द्वारा मनीष कुमार को प्राधिकृत किये जाने के बाद विभाग द्वारा मोटर वाहन अधिनियम व करारोपण अधिनियम के तहत उन्हें शक्ति प्रदान की गयी है.
वे अपने कार्यों के अलावा डीटीओ का काम देखेंगे. किशनगंज में पहले से डीटीओ का काम देख रहे जिला पंचायत राज पदाधिकारी सत्य नारायण मंडल के पंचायत चुनाव संबंधित काम में व्यस्तता बढ़ गयी है. उनके स्थान पर वरीय उप समार्हता मनीष कुमार को प्राधिकृत किया गया.