पटना : बिहार में जल्द ही पटना के आशियाना-दीघा रोड के अलावा अन्य जगहों पर भी पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलेगा. पटना के साथ ही पूर्णिया व किशनगंज जिले में नये पासपोर्ट सेवा केंद्र्र खोले जायेंगे. इसकी जानकारीदेश के चीफ पासपोर्ट अफसर मुक्तेश कुमार परदेशी ने दी.
दरभंगा में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन कर पटना लौटे मुक्तेश ने प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत में कहा कि देश भर मेंसत्रह नये पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने का प्रस्ताव है. इसमें से तीन नये केंद्र बिहार में खोले जाने हैं. जून महीने से इस पर काम शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि मंगलवार को दरभंगा में खोले गये नये पासपोर्ट सेवा केंद्र से दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सहरसा, सुपौल व खगड़िया जिले के आवेदकों को लाभ मिलेगा. उनको अब पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना नहीं आना पड़ेगा.