भाजपा के वरिष्ठ नेता लालमुनि चौबे का दिल्ली के एम्स में निधन
पटना : भाजपा के पूर्व सांसद व पार्टी में ‘बाबा’ के नाम से प्रसिद्ध लालमुनि चौबे का निधन हो गया है.उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. 76 वर्षीयभाजपा नेता कूल्हे की चोट के इलाजकेलिए एम्स में भरती थे और पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे. चार दिन पहले हीचिकित्सकों ने उनकी […]
पटना : भाजपा के पूर्व सांसद व पार्टी में ‘बाबा’ के नाम से प्रसिद्ध लालमुनि चौबे का निधन हो गया है.उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. 76 वर्षीयभाजपा नेता कूल्हे की चोट के इलाजकेलिए एम्स में भरती थे और पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे. चार दिन पहले हीचिकित्सकों ने उनकी हालत को गंभीर बताया था.
लालमुनि चौबे 1969 में ही जनसंघ से जुड़ गये थे और 1972 में चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक चुने गये थे. वे 1977 में राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री भी रहे. वे बक्सर सीट से लगातार चार बार लोकसभा के सांसद रहेऔर 1996 से 2009 तक वे बक्सर से लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया. लालमुनि चौबे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी माने जाते थे.
2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में परचा भर दिया था. हालांकि बाद में मान-मनौव्वल के बाद उन्होंने नामांकन वापस लिया था. लालमुनि चौबे कैमूर जिले के चैनपुर थाने के कुरई गांव के रहनेवाले थे. उन्होंने जेपी आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभायी थी.
उनके निधन पर राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार ने एक सच्चा राजनेता और प्रतिबद्ध भाजपा नेता को खो दिया है. सादगीपूर्ण और बेदाग राजनीतिक जीवन के लिए लालमुनि चौबे सदा याद किये जायेंगे. उनके निधन से केवल बिहार को ही नहीं, बल्कि देश के स्तर पर भाजपा को अपूरणीय क्षति हुई है. भाजपा सांसद सीपी ठाकुर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, प्रवक्ता संजय मयूख ने भी शोक जताया है.
पूर्व सांसद लालमुनि चौबे के निधन से भाजपा में शोक
आरा: भाजपा के वरिष्ठ नेता और बक्सर के पूर्व सांसद लालमुनि चौबे के निधन के बाद भोजपुर के भाजपा नेताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी. उनके निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए अगिआंव के पूर्व विधायक शिवेश कुमार ने कहा कि उनके निधन से सभी लोग काफी मर्माहत हैं. वहीं, भाजपा के कौशल विद्यार्थी ने पार्टी के लिए बड़ी क्षति बताया. उन्होंने कहा कि उनके निधन से सभी लोगों को गहरा दुख हुआ है.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालमुनि चौबे के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि मुझे लालमुनि चौबे के निधन की खबर मिली सुनकर बेहद दुख हुआ. उन्होंने बिहार में पार्टी और वहां के लोगों की दशकों से सेवा की है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.
Pained by the demise of Shri Lal Muni Chaubey, who served the Party & people of Bihar selflessly for decades. Condolences to his family.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 25, 2016