मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र के पड़ावपर के निकट दारू पीने के लिए पैसा नहीं देने पर एक रंगदार किस्म के व्यक्ति ने मजदूर की रॉड से मार कर हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देकर आरोपित मौके पर से फरार हो गया. मजदूर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
जानकारी के अनुसार देवी चौड़ा, मुहल्ला निवासी मजदूर लाल बहादुर पासवान (45 वर्ष) हर रोज की तरह बुधवार को मजदूरी कर मनेर पड़ावपर के पास खाद की दुकान पर बैठा था.
इसी बीच मुहल्ले के ही रमेश राय उर्फ केहुली उसके पास पहुंचकर दारू पीने के लिए पैसा मांगने लगा. पैसा देने से मजदूर ने इनकार कर दिया. पैसा नहीं देने पर गुस्साये रमेश राय उर्फ केहुली ने मजदूर लाल बहादुर के साथ गाली- गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. मारपीट के दौरान रमेश उर्फ केहुली ने पास में रखे रॉड से मजदूर लाल बहादुर के सिर पर जोरदार वार कर लहूलुहान कर दिया.
घायलवस्था में आसपास के लोगों ने उसे मनेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची मनेर पुलिस ने मृतक की पत्नी अनीता देवी के बयान पर रमेश राय उर्फ केहुली के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.