मदहोशी में हादसे, 548 जख्मी, 269 हैं गंभीर

पटना : होली की खुमारी में लापरवाह ड्राइविंग लोगों को महंगी पड़ी. दो दिनों में हुए हादसों में 548 मरीज जख्मी होकर पीएमसीएच पहुंचे. इनमें से 269 मरीजों को गंभीर चोटें आयी हैं. उनके हाथ, पैर व सिर जख्मी हुए हैं. सिर्फ 30 मरीज तो हेड इंज्यूरी के थे, जिनका सीटी स्कैन भी किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 6:28 AM
पटना : होली की खुमारी में लापरवाह ड्राइविंग लोगों को महंगी पड़ी. दो दिनों में हुए हादसों में 548 मरीज जख्मी होकर पीएमसीएच पहुंचे. इनमें से 269 मरीजों को गंभीर चोटें आयी हैं. उनके हाथ, पैर व सिर जख्मी हुए हैं. सिर्फ 30 मरीज तो हेड इंज्यूरी के थे, जिनका सीटी स्कैन भी किया गया.
वे अब भी एडमिट हैं. वहीं 200 मरीजों को इलाज के बाद वार्ड में भेज दिया गया है. 69 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. डॉक्टरों के मुताबिक इमरजेंसी में पहुंचे ट्रॉमा के अधिकतर मरीजों ने शराब पी रखी थी. इस कारण से उनका एक्सीडेंट हुआ. इमरजेंसी में घायल होकर पहुंचे एक व्यक्ति के साथ 20 से अधिक लोग पहुंच रहे थे. इलाज में थोड़ी भी देर होने पर लोग हंगामा कर रहे थे.
पटना सिटी : सिख संगत की ओर से होली के दिन गुरुवार को होला मोहल्ला के मौके पर नगर कीर्तन निकाला गया. श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर साहिब से पंज प्यारे की अगुआयी में निकला नगर कीर्तन कंगन घाट गुरुद्वारा पहुंचा. यहां पर मत्था टेकने के बाद होला मुहल्ला का जत्था झाऊगंज, तरकारी बाजार व चौक होते हुए गुरु गोविंद सिंह पथ के रास्ते बाल लीला मैनी संगतगुरुद्वारा पहुंचा.
यहां पर संत बाबा गुरविंदर सिंह व बाबा सुखविंदर सिंह सुख्खा की ओर से विशेष दीवान सजा. इसमें शबद कीर्तन व कथा -प्रवचन हुआ.
खुमारी उतारने के लिए दानापुर से सिटी तक कई जगहों पर स्थानीय युवाओं ने मटका फोड़ होली खेली. गीली मिट्टी से सने इन युवकों को बेली रोड के किनारे मटका फोड़ होली खेल कर लोगों का मनोरंजन करते देखा गया. उनके इस करतब को देखने के लिए आस-पास के मोहल्ले की भीड़ भी इकट्ठा थी. इधर, कंकड़बाग टैंपो स्टैंड में भी दोपहर तीन बजे मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसे देखने अच्छी-खासी भीड़ जमा हुई थी. यह जानकारी सुबोध कुमार ने दी.

Next Article

Exit mobile version