Advertisement
होली की खुमारी जारी, अलसायी रही राजधानी
आफ्टर इफेक्ट. सड़कों पर रहा सन्नाटा, इक्के-दुक्के लोग ही आये नजर, अब सोमवार से नियमित होगा कामकाज होली तो गुरुवार को खत्म हो गयी, लेकिन इसकी खुमारी शुक्रवार को भी शहरवासियों पर छायी रही. अधिकांश दुकानें बंद रहीं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. पटना : होली की छुट्टी खत्म होने के बाद भी शुक्रवार […]
आफ्टर इफेक्ट. सड़कों पर रहा सन्नाटा, इक्के-दुक्के लोग ही आये नजर, अब सोमवार से नियमित होगा कामकाज
होली तो गुरुवार को खत्म हो गयी, लेकिन इसकी खुमारी शुक्रवार को भी शहरवासियों पर छायी रही. अधिकांश दुकानें बंद रहीं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.
पटना : होली की छुट्टी खत्म होने के बाद भी शुक्रवार को राजधानी पूरी तरह अलसायी रही. सुबह से लेकर देर शाम तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. इक्की-दुक्की गाड़ियां ही सड़कों पर चलती दिखायी दी. ऐसा लग रहा था मानो शहर ठहर सा गया हो. दिन भर राजधानी के लोग बसियौरा मनाने में मग्न थे. आम दिनों की ट्रैफिक की चिल्ल-पों शुक्रवार को नदारद थी.
दरअसल शुक्रवार को गुड फ्राइडे व इसके बाद शनिवार-रविवार होने की वजह से सरकारी कार्यालयों में लंबी छुट्टी हो गयी है.
चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक शनिवार को भी बंद रहेंगे. इसको देखते हुए सरकारी से लेकर अधिकांश निजी कार्यालयों में भी सोमवार से ही कामकाज नियमित होने की उम्मीद है.
शुक्रवार को न्यू मार्केट, मीठापुर, अशोक राजपथ, बोरिंग रोड, बेली रोड, पुनाईचक, राजा बाजार, कदमकुआं समेत राजधानी के ज्यादातर इलाकों में दिन भर सड़कों, गलियों व बाजारों में सन्नाटा छाया रहा. एक-दो दुकानों को छोड़ ज्यादातर दुकानें बंद ही नजर आ रहीं थीं. डाकबंगला के पास एनपी सेंटर हो या फिर स्टेशन का पटना किराना, सब बंद दिखे. कुछ दुकानें देर से खुलीं और जल्द ही बंद हो गयीं.
बंद रहे होटल, खाने को तरसे लोग : स्टेशन के आस-पास के इलाके में चौबीसों घंटे चहल-पहल रहती है. मगर शुक्रवार को इन तमाम होटलों पर ताले पड़े रहे. उनमें काम करने वाले लोगों के नहीं पहुंचने की वजह से होटलों को बंद रखा गया.
कुछ यही हाल, इन इलाकों की सड़कों का रहा. स्टेशन रोड हो या स्टेशन गोलंबर या फिर न्यू मार्केट. फुटपाथी दुकानदारों के गायब रहने से कहीं भी जाम की समस्या नहीं दिखी.
बंद रहे म्यूजियम व पेट्रोल पंप : खुमारी का असर ऐसा रहा कि शहर के कई पेट्रोल पंप भी दिन भर बंद रहे. यही नहीं, कोतवाली थाने के समीप पटना म्यूजियम के मेन गेट पर भी ताला जड़ा रहा. पटना जंकशन का ऑटो स्टैंड हो या गांधी मैदान का, हर जगह पर सवारी तो दूर ऑटो तक नहीं दिखे.
घरों में टीवी पर चिपके रहे लोग
ज्यादातर लोग घरों में टीवी पर चिपके थे या फिर होली की थकान मिटाने के लिए दिन भर सोये रहे. शाम में उठे तो फिर टीवी, फेसबुक, इमेल या चैट पर जम गये. कुछ ने फिल्मी संगीत का आनंद लिया तो कुछ ने परिवार के साथ गप्पें मारने में ही समय बिताया. वहीं, कुछ लोगों पर शुक्रवार को भी होली चढ़ी थी और जिन लोगों को गुरुवार को रंग नहीं लगा सके थे, उन्हें शुक्रवार को रंग से सराबोर कर दिया.
गैस प्लांट रहा बंद, बढ़ेगा बैकलॉग
पटना. होली की छुट्टी ने रसोई गैस उपभोक्ताओं की परेशानी भी बढ़ा दी है. इसके चलते जहां गुरुवार को गैस प्लांट बंद रहा, वहीं वेंडरों के नहीं रहने से शुक्रवार को भी सप्लाइ बाधित रही.
इससे बैकलॉग और बढ़ने की आशंका है. उपभोक्ताओं के लिए सबसे बड़ी परेशानी है कि पहले से ही सभी गैस एजेंसियों में बैकलॉग है. कई एजेंसी में तो लोगों को 10-12 दिनों में गैस मिल रहा है. गैस एजेंसी के संचालकों का कहना है कि एक दिन प्लांट बंद रहा. वहीं, दूसरी ओर गैस लाने के लिए ट्रक भी नहीं मिले. ड्राइवर भी जहां-तहां ट्रक लगा कर घर चले गये. अब सोमवार से ही गैस की नियमित आपूर्ति चालू हो पायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement