बैंकर्स क्लब ने गवर्नर को सौंपे 2.75 लाख

रेडक्रॉस ब्लड बैंक यूनिट के लिए सहयोग पटना : बैंकर्स क्लब की ओर से इंडियन रेडक्रॉस सोसइटी के ब्लड बैंक यूनिट के लिए 2.75 लाख रुपये दिये गये हैं. बैंकर्स क्लब पटना के बोर्ड सदस्य व आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक मनोज कुमार वर्मा और नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक रंजीत कुमार दास ने बिहार दिवस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 6:29 AM
रेडक्रॉस ब्लड बैंक यूनिट के लिए सहयोग
पटना : बैंकर्स क्लब की ओर से इंडियन रेडक्रॉस सोसइटी के ब्लड बैंक यूनिट के लिए 2.75 लाख रुपये दिये गये हैं. बैंकर्स क्लब पटना के बोर्ड सदस्य व आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक मनोज कुमार वर्मा और नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक रंजीत कुमार दास ने बिहार दिवस के मौके पर राज्यपाल राम नाथ कोविंद को इस राशि का चेक सौंपा. मालूम हो कि गवर्नर रेडक्रॉस सोसाइटी के संरक्षक भी हैं.
गांधी मैदान से शहीद स्मारक तक पदयात्रा : बैंकर्स क्लब पटना ने बिहार दिवस के मौके पर बिहार के विकास में बैंकों की सहभागिता प्रदर्शित करने के लिए गांधी मैदान से शहीद स्मारक तक पदयात्रा निकाली. इसका आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने किया.
इस यात्रा मे उनके साथ नाबार्ड के सीजीएम रंजीत कुमार दास के साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंको के क्षेत्रीय प्रबंधकों ने भी भाग लिया.
इनमें रिजर्व बैंक के अमरेश रंजन, ब्रिज राज, अभय कुमार, दीप्ति राज, पीके दयाल, प्रवीण कुमार सहित विभिन्न बैंकों के करीब 250 अधिकारी शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version