होली पर पिचकारी की जगह चले लाठी-डंडे

बाढ़ और बिक्रम में होली में मारपीट बाढ़ : जबरन होली खेलने के विवाद में अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लाठियां चलीं, जिसमें कई लोग जख्मी हो गये. बाढ़ थाना क्षेत्र में बहरावां गांव निवासी संजय कुमार यादव, जलगोविंद निवासी विक्की कुमार, रविरंजन, सरस्वती देवी, उमानाथ गोसांईं मठ में रेणु देवी, शांति देवी दहौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 6:30 AM
बाढ़ और बिक्रम में होली में मारपीट
बाढ़ : जबरन होली खेलने के विवाद में अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लाठियां चलीं, जिसमें कई लोग जख्मी हो गये. बाढ़ थाना क्षेत्र में बहरावां गांव निवासी संजय कुमार यादव, जलगोविंद निवासी विक्की कुमार, रविरंजन, सरस्वती देवी, उमानाथ गोसांईं मठ में रेणु देवी, शांति देवी दहौर गांव में बमबम सिंह, सौरभ कुमार तथा पंकज सिंह जख्मी हो गये . वहीं, भदौर थाने के अकबरपुर बेलदरिया गांव में मोहन चौहान, पेंटर बाबू तथा संजीत चौहान जख्मी हो गये .
रंग लगाने के विवाद में दस जख्मी : बिक्रम . स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़की बलियारी गांव में होली के दिन रंग लगाने को लेकर हुई मारपीट में आठ लोग जख्मी हो गये. घायलों में राम अयोध्या दास, दीनानाथ दास, मेघाचंद दास, छठीलाल, चुनमुन, रूदल पासवान, चिंता देवी व शनिचर राम शामिल हैं .
घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी गयी है. पुलिस ने घटना की छानबीन की बात कही है. वहीं, सरवां भदसारा गांव में भी होली के दिन मारपीट की घटना हुई. इसमें उमेश कुमार और उसकी पत्नी निशा कुमारी जख्मी हो गयी.

Next Article

Exit mobile version