एक अगस्त से पाटलिपुत्र होकर दौड़ेंगी पांच जोड़ी गाड़ियां

पटना : गुवाहटी राजधानी सहित पांच जोड़ी गाड़ियां एक अगस्त से बदले रूट पर चलेंगी. इन ट्रेनों को बरौनी-मोकामा-पटना-दानापुर की बजाय बरौनी से शाहपुर पटोरी-सोनपुर-पाटलिपुत्र जंकशन व दानापुर के रास्ते चलाया जायेगा. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने बकायदा अधिसूचना जारी कर दानापुर मंडल को पत्र लिखा है. पाटलिपुत्र में स्थायी, दानापुर में अस्थायी ठहराव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 6:33 AM
पटना : गुवाहटी राजधानी सहित पांच जोड़ी गाड़ियां एक अगस्त से बदले रूट पर चलेंगी. इन ट्रेनों को बरौनी-मोकामा-पटना-दानापुर की बजाय बरौनी से शाहपुर पटोरी-सोनपुर-पाटलिपुत्र जंकशन व दानापुर के रास्ते चलाया जायेगा. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने बकायदा अधिसूचना जारी कर दानापुर मंडल को पत्र लिखा है.
पाटलिपुत्र में स्थायी, दानापुर में अस्थायी ठहराव : अधिसूचना के मुताबिक इन ट्रेनों को पाटलिपुत्र जंकशन पर स्थायी जबकि दानापुर स्टेशन पर अस्थायी ठहराव मिलेगा. जिन ट्रेनों को बदले रूट पर चलाने की सहमित मिली
है, उनमें 12423/12424 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12505/12506 गुवाहटी-आनंद विहार टर्मिनल नॉर्थ इस्ट
एक्सप्रेस, 12501/12502 गुवाहटी-नयी दिल्ली पूर्वोत्तर संपूर्ण
क्रांति एक्सप्रेस, 12487/12488 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस और 12519/12520 कामख्या
लोकमान्य तिलक एसी एक्सप्रेस शामिल हैं. इनमें पूर्वोत्तर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का पाटलिपुत्र जंकशन पर ठहराव सिर्फ ऑपरेशनल होगा. पाटलिपुत्र जंकशन से इस ट्रेन के लिए टिकट नहीं मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version