ड्रॉप आउट बच्चों के नामांकन की जिम्मेवारी प्रिंसिपल को
पटना : एक अप्रैल से सभी सरकारी स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इस वर्ष स्कूलों में सौ फीसदी नामांकन का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए स्कूलों को खास निर्देंश जारी किया गया है. बीते वर्ष ड्राॅप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए नामांकन अभियान की शुरुआत की गयी थी. इसके […]
पटना : एक अप्रैल से सभी सरकारी स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इस वर्ष स्कूलों में सौ फीसदी नामांकन का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए स्कूलों को खास निर्देंश जारी किया गया है. बीते वर्ष ड्राॅप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए नामांकन अभियान की शुरुआत की गयी थी. इसके तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभिभावकों के नाम पत्र भी लिखा, ताकि सभी ड्राॅप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ा जा सके.
गौरतलब है कि प्रदेश में ड्रापआउट बच्चों की संख्या 3.80 लाख है. इनमें पटना जिले में ऐसे बच्चों की संख्या 26948 है. बीते वर्ष इन बच्चों का नामांकन लक्ष्य पूरा नहीं होने से इस वर्ष स्कूल स्तर पर प्रधानाचार्य को इसकी जिम्मेवारी दी गयी है.
वे नामांकन प्रक्रिया में ऐसे बच्चों की सूची अलग से तैयार करेंगे. यदि कोई बच्चा दूसरे स्कूल से आयेगा, तो उसकी पूर्व के स्कूल की रसीद या रिपोर्ट कार्ड को देखा जायेगा. इससे यह पता चलेगा कि बच्चा कितने समय के बाद स्कूल में नामांकन ले रहा है.