महादलित विकास मिशन में भी भारी हेराफेरी
पटना : एससी-एसटी छात्र-छात्राअरों को छात्रवृति भुगतान में गड़बडी के बाद महादलित विकास की योजनाओं में भी भारी हेराफेरी का खुलासा हो रहाहै. निगरानी ब्यूरो ने मिशन के कामकाज की भी जांच शुरू कर दी है. दशरथ मांझाी कौशल विेकास योजना के तहत जितने भी दलित-आदिवासी युवक युवतियों को ट्रेनिंग दिलने के नाम पर बड़े […]
पटना : एससी-एसटी छात्र-छात्राअरों को छात्रवृति भुगतान में गड़बडी के बाद महादलित विकास की योजनाओं में भी भारी हेराफेरी का खुलासा हो रहाहै. निगरानी ब्यूरो ने मिशन के कामकाज की भी जांच शुरू कर दी है.
दशरथ मांझाी कौशल विेकास योजना के तहत जितने भी दलित-आदिवासी युवक युवतियों को ट्रेनिंग दिलने के नाम पर बड़े पैमाने पर सरकारी राशि का बंदरवाट किया गया है. मोटर ड्राइविंग , टंग्रेजी बोलने और मोबाइल व टीवी मैकेनिक के ट्रेनिंग के नाम पर नामचीन कंपिनयों एवं फर्म को लाभ पहुंचाया गया है.