ग्रामीण स्वराज के लिए गांवों का विकास आवश्यक : प्रेम कुमार

पटना : ग्रामीण स्वराज के लिए गांवों का विकास आवश्यक है. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन सशक्त पंचायती राज, ग्रामीण जीवन स्तर में परिवर्तन एवं ग्रामीण क्षेत्र को रोजगार आधारित बनाना आवश्यक है, जिसके लिए प्रधानमंत्री प्रयत्नशील हैं. उक्त बातें शुक्रवार को प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कही. उन्होंने कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 6:43 AM
पटना : ग्रामीण स्वराज के लिए गांवों का विकास आवश्यक है. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन सशक्त पंचायती राज, ग्रामीण जीवन स्तर में परिवर्तन एवं ग्रामीण क्षेत्र को रोजगार आधारित बनाना आवश्यक है, जिसके लिए प्रधानमंत्री प्रयत्नशील हैं. उक्त बातें शुक्रवार को प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कही. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने अब तक 21.31 करोड़ जनधन खाते खुलवाए, जिसमें 34.841 करोड़ रुपये जमा हैं, यही नहीं, 1. 26 लाख बैंक मित्र भी बनाये गये हैं.
सुरक्षा बीमा पाॅलिसी तथा जीवन ज्योति बीमा पालिसी की गयी है. केंद्र ने पंचायती राज संस्थाओं के संसाधनों में 14 वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप 228 प्रतिशत वृद्धि कर देश को ऐतिहासिक परिवर्तन की ओर बढ़ाने का कार्य किया है. सरकार ने 2.87 लाख करोड़ रुपये 2.5 लाख पंचायतों एवं नगरपालिकाओं को अगले पांच वर्षों में देने का प्रावधान किया है, ताकि पंचायती राज सशक्त हो सकें.
केंद्र सरकार ने ग्रामीण जीवन स्तर में परिवर्तन के लिए देश में पांच करोड़ बीपीएल परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वारा रसोई गैस सिलेंडर देने की योजना बनायी है, जो कमजोर वर्ग की महिलाओं के हित में है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के द्वारा अब तक कुल दो करोड़ 98 लाख लोगों का ऋण मंजूर किया है.

Next Article

Exit mobile version