पटना : टिकट बॉक्स में टिकट की जगह चप्पल, लेडीज पर्स, कपड़ा, फटा पुराना पेपर व कचरा. ताले का कोई पता नहीं. कोई खोल कर उसमें कुछ भी रख दे. इसे न कोई देखनेवाला है, न कोई रोकने-टोकनेवाला. यह हाल पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगे टिकट बॉक्स का है.
नहीं जमा होता टिकट
पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ट्रेन से उतरने के बाद टिकट जांच कर वहीं टिकट बॉक्स में टिकट जमा करने की व्यवस्था की गयी है. बोर्ड पर बड़े अक्षरों में लिखा हुआ ‘कृपया टिकट दिखायें एवं जमा करें’. बॉक्स लगने के बाद शायद ही कभी यात्रियों ने टिकट जमा किया हो.
टिकट जमा करना तो दूर की बात है, यात्री टिकट दिखाना भी जरूरी नहीं समझते हैं. जब किसी रेल कर्मचारी की डय़ूटी लगी, तो टिकट चेक हुआ वरना बिना टिकट चेकिंग के ही निकल गये. शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे प्लेटफॉर्म संख्या एक के मुख्य द्वार व पश्चिम छोर के गेट पर लगा यह बॉक्स खुला था. ताला नहीं लगा था. खोलने पर उसमें चप्पल, पेपर व अन्य सामान मिला. दूसरे बॉक्स में लेडीज पर्स, तीसरे में पॉलीथिन व पुराना पेपर का टुकड़ा रखा हुआ था.