11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटावपीड़ितों ने किया एनएच जाम

मनेर: मंगलवार को कटाव से प्रभावित दियारा क्षेत्र के दर्जनों गांव को बचाने के लिए सैकड़ों कटावपीड़ित सड़क पर उतर आये . अनशनकारियों के समर्थन में उतरे कटावपीड़ितों ने विभिन्न जगहों पर टायर जला कर प्रदर्शन किया . प्रदर्शनकारियों ने थाना व मनेर ब्लॉक के नजदीक एनएच- 30 को पांच घंटे ते जाम कर यातायात […]

मनेर: मंगलवार को कटाव से प्रभावित दियारा क्षेत्र के दर्जनों गांव को बचाने के लिए सैकड़ों कटावपीड़ित सड़क पर उतर आये . अनशनकारियों के समर्थन में उतरे कटावपीड़ितों ने विभिन्न जगहों पर टायर जला कर प्रदर्शन किया . प्रदर्शनकारियों ने थाना व मनेर ब्लॉक के नजदीक एनएच- 30 को पांच घंटे ते जाम कर यातायात बाधित रखा. जानकारी के अनुसार सात दिनों से प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में कटाव को रोकने एवं बोल्डर पीचिंग की मांग को ले कर समाजसेवी चौधरी ब्रह्ना प्रकाश व महेश दत्त आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं.

आमरण अनशन के बाद भी कोई वरीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि ने इस मामले में रुचि नहीं दिखायी. इससे क्षुब्ध अनशनकारियों ने दो दिन पहले सड़क जाम करने का अल्टीमेटम पदाधिकारियों को दिया था. मंगलवार की अहले सुबह कटाव प्रभावित दियारे के रत्नटोला, छिहत्तर , दुधैला , महावीर टोला, रामनगर, बदल टोला, हाथी टोला, मुंजी टोला, हल्दीछपरा व नया टोला के सैकड़ों कटावपीड़ितों ने अनशनकारियों के समर्थन में प्रखंड मुख्यालय, महादेव स्थान, मनेर बाजार तथा थाना के मुख्य द्वार के नजदीक टायर जला कर आगजनी करते हुए एनएच- 30 को जाम कर दिया . कटावपीड़ित अविलंब बोल्डर पीचिंग करवाने की मांग कर रहे थे. कटावपीड़ितों ने आरोप लगाया कि जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख की मनमानी के कारण हमेशा मनेर को उपेक्षित छोड़ दिया जाता है.

सूचना मिलते पर थानाध्यक्ष अकिल अहमद व बीडीओ सुलेखा कुमारी पहुंचे और आक्रोशितों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.इसके बाद परिचालन सुचारु हुआ. पांच घंटे तक एनएच जाम के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अनशनकारी अब भी प्रखंड मुख्यालय परिसर में बोल्डर पीचिंग की मांग को लेकर डटे हुए हैं. वहीं , मंगलवार को अनशनकारियों के समर्थन में किसान नेता विजय सिंह, शिवनारायण यादव, विनय कृष्ण तथा योगेंद्र सिंह आमरण अनशन पर बैठ गये. इस संदर्भ में बीडीओ ने बताया कि मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी गयी है. वहीं, मंत्री विजय चौधरी द्वारा कार्य कराने का आश्वासन अनशनकारियों को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें