Loading election data...

हर स्लीपर में छह व एसी में तीन लोअर बर्थ महिलाओं के लिए आरक्षित

पटना : रेलवे बोर्ड ने आरक्षित बोगियों में सफर करने वाले सीनियर सिटीजन और 45 साल से अधिक की महिलाओं व गर्भवती महिलाओं के लिए कोटा तय कर दिया है. अब हर स्लीपर बर्थ में छह जबकि सेकंड एसी व थर्ड एसी बोगियों में तीन लोअर बर्थ इनके लिए आरक्षित रहेगी. रेलवे बोर्ड के निदेशक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2016 7:09 AM
पटना : रेलवे बोर्ड ने आरक्षित बोगियों में सफर करने वाले सीनियर सिटीजन और 45 साल से अधिक की महिलाओं व गर्भवती महिलाओं के लिए कोटा तय कर दिया है. अब हर स्लीपर बर्थ में छह जबकि सेकंड एसी व थर्ड एसी बोगियों में तीन लोअर बर्थ इनके लिए आरक्षित रहेगी.
रेलवे बोर्ड के निदेशक (पैसेंजर मार्केटिंग) विक्रम सिंह ने सभी महाप्रबंधकों को भेजे पत्र मेंकहा कि रेल बजट में सीनियरसिटीजन व गर्भवती महिलाओं को सुविधा बढ़ाने की घोषणा के बाद यह कदम उठाया गया है. वर्ष 2007 में इनके लिए हर कोच में महज दो बर्थ ही आरक्षित थे, जिनको अगस्त 2015 में बढ़ा कर स्लीपर में चार व एसी में दो बर्थ किया गया था. एक बार फिर इनके लिए आरक्षित बर्थ की संख्या बढ़ायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version