घर में लगी आग, झुलसने से महिला की गयी जान
खुसरूपुर : नगर के महादलित टोला भुसकी में शनिवार की सुबह वाल्मीकि रविदास का घर अगलगी में जल गया. आग की चपेट में आने से गृहस्वामी की मां बेदमियां देवी झुलस गयी. पीएमसीएच ले जाने के क्रम में उसकी मौत रास्ते में हो गयी. बताया जाता है कि महिला झोंपड़ीनुमा मकान में सोयी हुई थी. […]
खुसरूपुर : नगर के महादलित टोला भुसकी में शनिवार की सुबह वाल्मीकि रविदास का घर अगलगी में जल गया. आग की चपेट में आने से गृहस्वामी की मां बेदमियां देवी झुलस गयी. पीएमसीएच ले जाने के क्रम में उसकी मौत रास्ते में हो गयी. बताया जाता है कि महिला झोंपड़ीनुमा मकान में सोयी हुई थी.
अल सुबह ढिबरी से कमरे में आग लगी और देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया. इसी क्रम में महिला गंभीर रूप से झुलस गयी थी. आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सूचना पर अंचल पदाधिकारी संजीव रंजन ने वार्ड पार्षद विजय प्रसाद के साथ घटनास्थल का मुआयना किया व पीड़ित परिवार को आपदा कोष से 50 किलो चावल, 50 किलो गेहूं, प्लास्टिक सीट व चार हजार सात सौ रुपये प्रदान किये. नगर पंचायत की ओर से दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना से तीन हजार रुपये दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया.
मनेर. थाना क्षेत्र के छिहत्तर गांव में शनिवार की शाम को अचानक खपड़ैल घर में आग लग गयी. अगलगी घर पूरी तरह से जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि छिहत्तर निवासी श्रवण राय के घर में अचानक आग लग गयी. देखते -देखते पूरा घर जल कर राख हो गया. आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में हजारों की संपत्ति जल गयी.