शराब पीते क्लर्क पकड़ाया, सस्‍पेंड

पटना/बिक्रम/पालीगंज/मनेर : होली की खुमारी छुट्टी के दूसरे दिन भी नहीं टूटी और इसके कारण क्लर्क की छुट्टी हो गयी. बिहटा प्रखंड के एक क्लर्क के साथ यह घटना उस वक्त घटी जब डीएम संजय अग्रवाल प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंच गये. वे कार्यालय अवधि में भी शराब का सेवन किये हुए थे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2016 7:26 AM
पटना/बिक्रम/पालीगंज/मनेर : होली की खुमारी छुट्टी के दूसरे दिन भी नहीं टूटी और इसके कारण क्लर्क की छुट्टी हो गयी. बिहटा प्रखंड के एक क्लर्क के साथ यह घटना उस वक्त घटी जब डीएम संजय अग्रवाल प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंच गये. वे कार्यालय अवधि में भी शराब का सेवन किये हुए थे और तो और वह नियमित कार्यालय भी नहीं आता था. डीएम ने उसे निलंबित करने का आदेश जारी किया है.
डीएम ने शनिवार को बिक्रम, पालीगंज, दुल्हिनबाजार और मनेर का दौरा किया. इसके साथ ही काम में कोताही बरतने के कारण मनेर के इंदिरा आवास पर्यवेक्षक कंचन कुमारी का एकरारनामा निलंबित कर दिया गया है.
बिक्रम के लिपिक शशिलेंद्र, कार्यपालक सहायक अभय शंकर, नगर प्रबंधक पंकज कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सविता सौम्या, डॉ राखी, स्वास्थय प्रबंधक रविशंकर रत्नाकर, डॉ आभा, डॉ जयप्रकाश, अनुमंडल अस्पताल, पालीगंज, गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह, संविदा कर्मचारी, प्रशांत कुमार, चौकीदार, पाली अंचल, श्रवण रजक लिपिक और बदीउजमां, जंजीरवाह प्रखंड पालीगंज अनाधिकृत रूप से अनुपस्स्थत पाये गये. उनके एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है.
डीएम ने आरटीपीएस, मनरेगा के साथ ही कार्यालय में चल रहे कार्यो को लेकर असंतोष जाहिर किया और उपस्थित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने पालीगंज अनमंडलीय अस्पताल का भी निरीक्षण किया जहां गंदगी देखकर भड़क गये और डॉक्टरों को फटकार भी लगायी. यहां एक ही कमरे में महिला और पुरुष डाक्टर जांच कर रहे थे, डीएम ने प्रभारी को तत्काल रूम को अलग अलग करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही हर रोज परिवार नियोजन ऑपरेशन करने का भी निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version