13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 फीसदी ने दी जमीन देने की सहमति

कच्ची दरगाह-बिदुपुर के बीच छह लेन पुल दिसंबर, 2019 तक पूरा होना है. इसके लिए किसानों के जमीन देने संबंधी सहमति आवेदन पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है. जमीन अधिग्रहण पूरी होने के बाद निर्माण कार्य में और तेजी आ जायेगी. पटना : राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट कच्ची दरगाह-बिदुपुर के बीच छह […]

कच्ची दरगाह-बिदुपुर के बीच छह लेन पुल दिसंबर, 2019 तक पूरा होना है. इसके लिए किसानों के जमीन देने संबंधी सहमति आवेदन पर
जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है. जमीन अधिग्रहण पूरी होने के बाद निर्माण कार्य में और तेजी आ जायेगी.
पटना : राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट कच्ची दरगाह-बिदुपुर के बीच छह लेन पुल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पुल को दिसंबर 2019 तक पूरा किया जाना है. पुल निर्माण के लिए संबंधित इलाके के किसानों ने जमीन देने संबंधी सहमति आवेदन दिया है. आवेदन पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है. लगभग 70 फीसदी किसानों ने पुल निर्माण के लिए जमीन देने को तैयार हो गये हैं. जमीन अधिग्रहण पूरी होने के बाद निर्माण कार्य में तेजी आ जायेगी. एजेंसी द्वारा बेस कैंप तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू की गयी है.
मई के पहले सप्ताह से पुल का निर्माण काम शुरू होगा. पुल निर्माण का काम कोरिया की कंपनी देवू व भारत की कंपनी एल एंड टी संयुक्त रूप से करेगी.
कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर छह लेन ग्रीन फील्ड सड़क पुल का निर्माण होना है.कच्ची-दरगाह व बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर बनने वाला यह देश का सबसे लंबा पुल होगा. पुल की लंबाई 9.76 किलोमीटर है. पुल के दोनों ओर 13 किलोमीटर एप्रोच रोड बनना है. पुल के दोनों ओर एप्रोच रोड बनाने में 376 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. बिहार सरकार ने जमीन अधिग्रहण के लिए 696 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं.
बिहार राज्य पथ विकास निगम
की ओर से हिम्मतपुर, राघोपुर व बिदुपुरमें कैंप लगा कर किसानों द्वारा दिये गये जमीन संबंधी कागजात की जांच की जा रही है. जांच के बाद जमीन की माप कर किसानों को मुआवजा राशि दी जायेगी. गौरतलब है कि लगभग 70 फीसदी किसानों ने पुल निर्माण के लिए जमीन देने को तैयार हो गये हैं.
तैयार बेस कैंप
कच्ची दरगाह-बिदुपुर के बीच छह लेन पुल निर्माण के लिए एजेंसी द्वारा बेस कैंप तैयार किया जा रहा है. पटना साइड में कच्ची दरगाह के समीप एजेंसी का बेस कैंप है. इसके अलावा गंगा नदी के उस पार राघोपुर के आसपास बेस कैंप बनेगा.
पुल के निर्माण का कार्यारंभ 31 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वैशाली जिले के मोहनपुर में किया था. पुल निर्माण पर पांच हजार करोड़ खर्च है. इसमें तीन हजार करोड़ एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) से ऋण मलेगा, जबकि दो हजार करोड़ बिहार सरकार खर्च करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें