profilePicture

अमन कॉन्फ्रेंस में होगी जुमे की नमाज, आयेंगे मक्का से इमाम

एक अप्रैल को गांधी मैदान में होगा आयोजन शिरकत करेंगे शेख सालेह आल तालिब पटना : गांधी मैदान में एक अप्रैल को लाखों की तादाद में लोग जुमे की नमाज पढ़ेंगे. गांधी मैदान में यह पहला मौका होगा, जब इतनी बड़ी तादाद में लोग एक साथ विश्वशांति की दुआ व सद्भाव एवं स्थायित्व का संदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2016 7:30 AM
एक अप्रैल को गांधी मैदान में होगा आयोजन शिरकत करेंगे शेख सालेह आल तालिब
पटना : गांधी मैदान में एक अप्रैल को लाखों की तादाद में लोग जुमे की नमाज पढ़ेंगे. गांधी मैदान में यह पहला मौका होगा, जब इतनी बड़ी तादाद में लोग एक साथ विश्वशांति की दुआ व सद्भाव एवं स्थायित्व का संदेश के लिए प्रचार करेंगे. एक दिवसीय इस अमन कॉन्फ्रेंस को लेकर शनिवार को हज भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी गयी.
तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट और इमाम हरम स्वागत एवं प्रबंधन कमेटी की ओर से अमन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में ट्रस्ट के अध्यक्ष मोतीउर रहमान ने बताया कि पटना सहित पूरे बिहार में यह पहला मौका होगा, जब मक्का से इमाम शेख सालेह आल तालिब आयेंगे और जुमे की नमाज कर भाइचारे का संदेश देंगे.
उन्होंने बताया कि गांधी मैदान में दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक इमामे हरम के द्वारा जुमे की नमाज पढ़ाई जायेगी. उसके बाद शाम चार बजे से रात दस बजे तक अमन कांफ्रेंस में प्रसिद्ध धर्मगुरुओं का संबोधन होगा. वहीं मेयर अफजल इमाम ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए यहां अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की जायेगी. एलइडी से पूरा गांधी मैदान रोशन रहेगा, साथ ही खानपान के लिए अलग से व्यवस्था रहेगी. इस मौके पर एजुकेशनल ट्रस्ट के आला सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version