भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का आयोजन आज से
पटना : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक रविवार से शुरू होगी. बैठक में सदस्यता अभियान से लेकर संगठन की मजबूती व विस्तार से लेकर पंचायत चुनाव तक पर चर्चा होगी. बैठक का उद्घाटन राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद भूपेंद्र यादव करेंगे. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय करेंगे. बैठक में मुख्य रूप से […]
पटना : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक रविवार से शुरू होगी. बैठक में सदस्यता अभियान से लेकर संगठन की मजबूती व विस्तार से लेकर पंचायत चुनाव तक पर चर्चा होगी.
बैठक का उद्घाटन राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद भूपेंद्र यादव करेंगे. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय करेंगे. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूडी, गिरिराज सिंह,रामकृपाल यादव, नेता प्रतिपक्ष डा. प्रेम कुमार, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, सौदान सिंह आदि उपस्थित रहेंगे.
सुमो के सरकारी आवास पर होगी बैठक
बैठक रविवार की शाम पांच बजे से पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के सरकारी आवास एक पोलो रोड में शुरू होगी. बैठक में चल रहे सदस्यता अभियान व संगठनात्मक चुनाव पर विस्तार से चर्चा होगी. बैठक में जिला सदस्यता अभियान प्रभारी को भी बुलाया गया है. इसमें केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजना को जनता तक पहुंचाने व लाभ दिलाने में पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका पर चर्चा होगी.
साथ ही राज्य का मौजूदा राजनीतिक स्थिति और सत्ताधारी दल के विधायकों की स्थिति को लेकर राजनीतिक कार्यक्रम पर भी चर्चा होगी. बैठक में जिलाध्यक्षों को भी बुलाया गया है.प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के एक सप्ताह बाद जिला कार्यसमिति की बैठक भी आयोजित की जायेगी.