बीस सूत्री कमेटियों का किया जायेगा पुनर्गठन
जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक में हुआ फैसला, पांच जून से चलाया जायेगा सदस्यता अभियान सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक पटना : राज्य में 20 सूत्री कमेटी समेत कार्यक्रम क्रियान्वयन समितियों का पुनर्गठन किया जायेगा. इसमें महागंठबंधन के तीनों दल जदयू, राजद व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जगह दी जायेगी. 1, अणे मार्ग […]
जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक में हुआ फैसला, पांच जून से चलाया जायेगा सदस्यता अभियान
सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक
पटना : राज्य में 20 सूत्री कमेटी समेत कार्यक्रम क्रियान्वयन समितियों का पुनर्गठन किया जायेगा. इसमें महागंठबंधन के तीनों दल जदयू, राजद व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जगह दी जायेगी. 1, अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में जदयू की राज्य कार्यकारिणी, विधानमंडल, जिलाध्यक्ष व जिलों के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि बिहार विधानमंडल का बजट सत्र खत्म होने के बाद बीस सूत्री कमेटी के पुनर्गठन करने का काम किया जायेगा और मई महीने तक यह पूरा हो जायेगा.
मुख्यमंत्री ने पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. पांच जून से जदयू का सदस्यता अभियान चलाने का बैठक में निर्णय लिया गया. सदस्यता अभियान में 50 लाख सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें हर पंचायत से 20-25 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस आधार पर करीब दो लाख सक्रिय सदस्य हो जायेंगे, जो 50 लाख साधारण सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे.
मुख्यमंत्री ने पांच जून से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान से पहले प्रखंड और पंचायत स्तर पर जदयू की कमेटियों का गठन करने का भी निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में जदयू के कार्यालय में जन शिकायत कोषांग का गठन करने का भी
निर्देश दिया. इसमें लोगों की शिकायते ली जायेगीं. अगर जिला व प्रखंड स्तर की शिकायतें होगी तो वहीं से उसका समाधान कर दिया जायेगा और अगर राज्य स्तर की शिकायत होगी तो उसे प्रदेश कार्यालय में भेज दिया जायेगा. पार्टी कार्यालय में जन शिकायत कोषांग काम करने से कार्यकर्ताओं की जन सक्रियता बढ़ेगी. इसमें जिला स्तर के अलग-अलग पदाधिकारी हर दिन कार्यालय में बैठेंगे.
मुख्यमंत्री ने पार्टी के मंत्रियों,विधायकों और विधान पार्षदों से जिलों के कार्यक्रमों की सूचना जिलाध्यक्षों को देने और जिला कार्यालयों में भी जाने को कहा है.
बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की और प्रदेश भर के पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान, सरकार के सात निश्चय के क्रियान्वयन व निगरानी समेत अन्य एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद आरसीपी सिंह, सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी, पूर्व मंत्री श्याम रजक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पार्टी नेता सतीश कुमार व अनिल हेंगड़े ने भी संबोधित किया. मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, प्रवक्ता नीरज कुमार, राजीव रंजन प्रसाद, महासचिव रवींद्र सिंह, डा. नवीन आर्या, अनिल कुमार आदि मौजूद थे.
प्रशांत किशोर सम्मानित
जदयू के पदाधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री के परामार्शी प्रशांत किशोर को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें शॉल देकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की जीत में कार्यकर्ताओं की महती भूमिका रही है. तीनों दलों (जदयू, राजद, कांग्रेस) के नेता-कार्यकर्ता इसके लिए बधाई के पात्र हैं. चुनाव में हमारी रणनीति कारगर रही. इसके लिए महागंठबंधन, अपनी व जदयू की ओर से प्रशांत किशोर को बधाई देते हैं.