Advertisement
नहीं जायेंगे गुरु के बाग, तख्त साहिब के पास मिले आवास
पटना सिटी: सेवादार के अपने लिए गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा में बनाये गये 80 फ्लैटों में शिफ्ट नहीं होंगे, बल्कि सेवादारों ने प्रबंधक कमेटी के पदधारकों से तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के आसपास में ही आवास की व्यवस्था करने को कहा है. रविवार को सेवादार समाज कल्याण समिति की बैठक में यह […]
पटना सिटी: सेवादार के अपने लिए गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा में बनाये गये 80 फ्लैटों में शिफ्ट नहीं होंगे, बल्कि सेवादारों ने प्रबंधक कमेटी के पदधारकों से तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के आसपास में ही आवास की व्यवस्था करने को कहा है. रविवार को सेवादार समाज कल्याण समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सरदार त्रिलोक सिंह निषाद ने की. बैठक में उपस्थित सेवादारों ने 350 वें शताब्दी गुरुपर्व में सहयोग करने व सभी आयोजन गांधी मैदान में नहीं कर, गुरु साहिब के जन्म स्थान पर करने की मांग की.
स्टाफ सब कमेटी गठित : बैठक मेें सेवादारों की समस्याओं को प्रबंधक कमेटी तक रखने के लिए पांच सदस्यीय स्टाफ सब कमेटी का भी गठन किया गया. इसमें त्रिलोक सिंह, रामेश्वर राम, ज्ञानी दलजीत सिह, भाई लोकिंदर सिंह व भाई राजनंदन सिंह शामिल हैं. ये लोग सेवादारों की समस्या को प्रबंधक कमेटी के सामने रखेंगे. बैठक में भाई अवधेश सिंह, देवेंद्र सिंह, भगत सिंह, अविनाश सिंह, संजय सिंह, इंदर सिंह, अनुमा कौर व हरजीत कौर समेत अन्य उपस्थित थे.
टेंट सिटी की योजना
सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को आयोजित होनेवाले 350 वें प्रकाशोत्सव को लेकर तख्त साहिब परिसर में स्थित पुराने लंगर घर, भाई जोगा सिंह निवास व दर्शनी ड्योढ़ी से सटी पुरानी इमारतों को तोड़ कर टेंट सिटी निर्माण की योजना पर प्रबंधक कमेटी विचार कर रही है ताकि शताब्दी गुरुपर्व के बाद नया निर्माण कार्य हो सके, जबकि मौजूदा समय में तख्त साहिब के इन्हीं भवनों में सेवादारों का आवास है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement