स्नातक मुख्य परीक्षा में धराया मुन्ना भाई, एक छात्र कॉपी लेकर फरार

पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित स्नातक स्तरीय पदों की मुख्य परीक्षा में रविवार को एक मुन्ना भाई धराया, जबकि एक परीक्षार्थी अपनी कॉपी लेकर ही फरार हो गया. मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं, फरार उम्मीदवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 1:42 AM
पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित स्नातक स्तरीय पदों की मुख्य परीक्षा में रविवार को एक मुन्ना भाई धराया, जबकि एक परीक्षार्थी अपनी कॉपी लेकर ही फरार हो गया. मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं, फरार उम्मीदवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सचिव परमेश्वर राम ने बताया कि आर्यकन्या विद्यालय के परीक्षा केंद्र से दूसरे छात्र के बदले परीक्षा देते हुए एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है. उसे जेल भेज दिया गया है.
उधर, आरपीएस के परीक्षा केंद्र में अंतिम समय पर एक परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका के साथ भाग गया. उसके खिलाफ भी एफआइआर की गयी है. सचिव परमेश्वर राम ने कहा कि स्नातक स्तरीय पदों की परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से हुई है. अब आयोग इंटर स्तरीय पदों की परीक्षा लेने की अंतिम रूप से तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा कि हर स्थिति में कदाचार मुक्त परीक्षा लिये जाने का निर्देश दिया गया है.
फ्लैश बैक
सूत्रों की मानें तो मुन्ना भाई का मामला थम नहीं रहा है. शनिवार को बिहटा के अमहरा स्थित एनएसआइटी कॉलेज में आयोजित इएसआइसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम ) की परीक्षा में तीन मुन्ना भाई पकड़े गये थे. मुन्ना भाइयों को मोबाइल फोन और ब्लूटूथ के सहारे चोरी करते गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार युवक हरियाणा के हिसार के थे. बीटेक के छात्र नवीन कुमार, राहुल कुमार और नवीन जांगरा शामिल रहे. छात्र के अंडरवियर से तीन मोबाइल, कान के भीतर जाकर न दिखने वाला तीन ब्लूटूथ मिले थे.

Next Article

Exit mobile version