दीपू तिवारी हत्याकांड: विकास झा दार्जिलिंग में था या पटना में, मोबाइल खोलेगा राज

पटना : दीपू नाथ तिवारी हत्याकांड की असलीयत मोबाइल के टावर लोकेशन से खुलेगी. इस हत्याकांड में आरोपित विकास झा के दावे ने कहानी में नया मोड़ ला दिया है. विकास का दावा है कि वह घटना के पहले से ही आउट ऑफ स्टेशन था. एफआइआर दर्ज होने से पहले उसने पुलिस को बताया था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 1:42 AM
पटना : दीपू नाथ तिवारी हत्याकांड की असलीयत मोबाइल के टावर लोकेशन से खुलेगी. इस हत्याकांड में आरोपित विकास झा के दावे ने कहानी में नया मोड़ ला दिया है. विकास का दावा है कि वह घटना के पहले से ही आउट ऑफ स्टेशन था. एफआइआर दर्ज होने से पहले उसने पुलिस को बताया था कि वह अपनी पत्नी के साथ दार्जिलिंग गया था. 21 मार्च को लौटा है. हालांकि पुलिस उसके इस बात पर भरोसा नहीं कर रही है. सच्चाई जानने के लिए विकास झा और उसकी पत्नी के मोबाइल फोन का टावर लोकेशन देखा जा रहा है.

दरअसल दीपू नाथ तिवारी के मामले में हत्या का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पड़ताल तेज कर दी है. सभी आरोपितों के मोबाइल की सीडीआर निकाली गयी है. उसमें कुछ नंबर चिह्नित किये गये हैं, जिस पर ज्यादा बात हुई है. पुलिस ऐसे लोगों से पूछताछ कर रही है, जो दीपू समेत सभी पांच आरोपितों से जुड़ा है. इसके अलावा शनिवार की देर रात पटना पुलिस ने जीरादेई में दबिश भी दी है. वहां पर विकास पाठक की तलाश में पुलिस गयी थी, लेकिन वह नहीं मिला. इसके अलावा विकास झा, ज्ञानेंद्र, छोटू और मोदी के घर भी पुलिस गयीं.
जनवरी से विकास झा के फ्लैट में रह रहे थे दीपू व विकास पाठक : दारोगा राय पथ में मौजूद विधायक फ्लैट में विकास पाठक रहता था. नीचे वाले फ्लैट में दीपू तिवारी और उसकी मां रहती थी. इसी कैंपस में ज्ञानेंद्र, छोटू और मोदी भी रहते थे. यहीं से पांचों का आपस में जान-पहचान हुई थी. लेकिन विधायक फ्लैट टूटने के बाद सभी अलग हुए थे. विकास झा एक निजी कंपनी चलाता है. उसकी अप्रैल 2015 में शादी हुई है. इसके बाद उसने दुर्गा ग्रीन रोज अपॉर्टमेंट में नौ हजार रुपये में दो कमरे का फ्लैट लिया. इस बीच विकास पाठक और दीपू ने विकास झा से संपर्क किया और सभी एक साथ उसी फ्लैट में रहने लगे. एक कमरे में विकास झा और पत्नी रहती थी तो दूसरे कमरे में दीपू व विकास पाठक. यहां 22 जनवरी से रह रहे हैं.
क्या है मामला : पटेलनगर गोकुल पथ रोड नंबर 12 में दुर्गा अपार्टमेंट से 19 मार्च की शाम सात बजे दीपू तिवारी स्कूटी लेकर निकला था. दीपू के घरवालों को एफआइआर से पहले विकास पाठक ने कहा था, दारोगा राय पथ में ज्ञानेंद्र, छोटू और मोदी से उसका झगड़ा हुआ था. इसके बाद क्या हुआ किसी को नहीं पता. 23 मार्च को दारोगा राय पथ में नाले से दीपू की लाश मिली.

Next Article

Exit mobile version