कल तक छाये रहेंगे बादल तेज हवा के साथ बारिश भी

पटना: पश्चिमी विक्षोभ धीरे-धीरे बिहार की ओर बढ़ रहा है. इसका असर रविवार की सुबह से ही दिखने लगा. अपराह्न साढ़े तीन बजे के बाद आसमान में बादल छा गये. इससे लोगों को उमस भरी गरमी का एहसास हुआ. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक यह सिलसिला मंगलवार तक बिहार में जारी रहेगा. पटना सहित प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 1:44 AM
पटना: पश्चिमी विक्षोभ धीरे-धीरे बिहार की ओर बढ़ रहा है. इसका असर रविवार की सुबह से ही दिखने लगा. अपराह्न साढ़े तीन बजे के बाद आसमान में बादल छा गये. इससे लोगों को उमस भरी गरमी का एहसास हुआ.

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक यह सिलसिला मंगलवार तक बिहार में जारी रहेगा. पटना सहित प्रदेश के अन्य जिलों में तेज हवा के साथ बारिश बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ से एमपी, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो बिहार में देर रात तक पूर्ण रूप से पहुंच गया. रविवार को पटना का तापमान अधिकतम 36.9 व न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री दर्ज किया गया.

झारखंड से सटे जिलों में संभावना ज्यादा
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का पूरे बिहार पर असर रहेगा, लेकिन झारखंड से सटे जिलों में इसका प्रभाव ज्यादा दिखेगा. क्योंकि, यही उसका रास्ता है. मार्च में वैसे भी हवा तेज रहती है और अगर विक्षोभ की हवा साथ मिल गयी, तो पांच मिनट की भी हवा व बारिश परेशानी का सबब बन सकता है. जिस तरह से विक्षोभ का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है, ऐसे में दो दिनों तक पांच डिग्री तक तापमान गिरने की उम्मीद है और लोगों को गरमी से दो-चार दिनों के लिए राहत मिलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आरके गिरि ने बताया कि पटना में मंगलवार को बारिश हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version