13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से रेलवे की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा, सूबे में बैठेंगे डेढ़ लाख अभ्यर्थी

पटना: भारत में रेलवे की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा 28 मार्च से शुरू हो रही है, जो 30 अप्रैल तक चलेगी. इसके लिए पटना सहित पूरे बिहार के छह जिलों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इन केंद्रों पर डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. रेलवे ने जिला प्रशासन और पुलिस बल से परीक्षा […]

पटना: भारत में रेलवे की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा 28 मार्च से शुरू हो रही है, जो 30 अप्रैल तक चलेगी. इसके लिए पटना सहित पूरे बिहार के छह जिलों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इन केंद्रों पर डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. रेलवे ने जिला प्रशासन और पुलिस बल से परीक्षा कराने को लेकर सहयोग मांगा है.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में यह परीक्षा करायी जायेगी. इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. रेलवे के अलग-अलग पदों के लिए देश भर से 91 लाख 20 हजार 492 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठ रहे हैं. इसमें छह जिलों की तुलना में सबसे अधिक करीब 98 हजार अभ्यार्थियों का पटना में सेंटर पड़ा है. राजधानी के अलग-अलग प्राइवेट व सरकारी कॉलेजों में हजारों की संख्या में छात्र परीक्षा में बैठेंगे. पटना के अलावा गया, आरा, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिलों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इन जिलों में सुरक्षा व देखरेख की पूरी तैयारी कर ली गयी है.
मूल पहचान पत्र लाना अनिवार्य
रेलवे ने स्पष्ट कर दिया है कि अभ्यार्थियों द्वारा परीक्षा में इ-कॉल लेटर पहचान पत्र की फोटो काॅपी मान्य नहीं होगी. उनको मूल काॅपी लेकर आना होगा. इसके अलावा 3.5 साइज का एक फोटो, पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, इ-आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आइकार्ड, केंद्र या राज्य कर्मचारी पहचान पत्र और स्कूल, कॉलेज का पहचान पत्र मान्य होगा. लेकिन, किसी भी पहचान पत्र की वैधता समाप्त नहीं हुई हो.
तीन पालियों में होगी परीक्षा
रेलवे ने 28 मार्च से 30 अप्रैल तक चलने वाली परीक्षा तीन पालियों में कराने का निर्णय लिया है. परीक्षा 90 मिनट की होगी. पहली पारी में परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक रहेगा. अभ्यार्थियों को 7:30 बजे तक केंद्र पर पहुंचना होगा. 8:15 बजे गेट बंद कर दिया जायेगा. दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक होगी, जिसमें अभ्यार्थियों को परीक्षा सेंटर पर 11 बजे पहुंचना अनिवार्य होगा. 11:45 बजे हर हाल में गेट बंद कर दिया जायेगा. वहीं तीसरी पाली में परीक्षा 4 बजे से 5:30 बजे तक होगी. इसके लिए अभ्यार्थियों को 2:30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. 3:15 बजे के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
इन पदों के लिए होगी परीक्षा
पोस्ट पद
कॉर्मिशयल अप्रेटिंस 703
ट्रैफिक अप्रेंटिस 1645
इन्क्वायरी कम रिजर्वेशन क्लर्क 127
गुड्स गार्ड 7591
जूनियर एकाउंटेंस असिस्टेंट कम टाइपिस्ट 869
असिस्टेंट स्टेशन मास्टर 5942
ट्रैफिक असिस्टेंट 166
सीनियर टाइम कीपर 04
क्या कहते हैं अधिकारी
पटना सहित पूरे बिहार के छह जिलों में परीक्षा सेंटर बनाया गया है. 28 मार्च से 30 अप्रैल कुल 23 दिनों तक अलग-अलग अभ्यार्थियों की परीक्षा चलेगी. परीक्षा सही व शांति तरीके से हो इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है.
– सुजीत मिश्रा, अध्यक्ष, रेलवे भर्ती बोर्ड, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें