BIHAR : विधानसभा में उठा भूख से मौत का मामला, विपक्ष ने की जांच की मांग
पटना : होली और गुड फ्राइडे के अवकाश के बाद बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज फिर शुरू हुआ. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही बीजेपी विधायकों ने सूबे में खराब कानून व्यवस्था के अलावा बढ़ रहे अपराध के खिलाफ विधानसभा पोर्टिको में प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायकों ने नीतीश सरकार के मुर्दाबाद के […]
पटना : होली और गुड फ्राइडे के अवकाश के बाद बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज फिर शुरू हुआ. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही बीजेपी विधायकों ने सूबे में खराब कानून व्यवस्था के अलावा बढ़ रहे अपराध के खिलाफ विधानसभा पोर्टिको में प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायकों ने नीतीश सरकार के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरकार को प्रशासनिक मामले में पूरी तरह फेल बताया. वहीं दूसरी ओर बेगूसराय में हुए मामले नेता की हत्या के विरोध में माले ने भी विरोध प्रदर्शन किया. उसके बाद सदन पहुंचे बीजेपी के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने गिफ्ट में मिले हुए समान को लौटाया.
विधानसभा के भीतर कार्रवाई शुरू होते ही एक क्षेत्रीय चैनल द्वारा जागो मांझी की भूख से मौत की दिखायी गयी खबर को संज्ञान में लेते हुए विरोधी दल के नेता प्रेम कुमार ने सदन में मामले को उठाया और इसपर सरकार से जवाब की मांग की. बीच-बीच में हंगामें और टोकाटोकी के बीच सदन की कार्रवाही चल रही है. हालांकि भूख से मौत मामले में एसएफसी के सहायक महाप्रबंधक बरबीघा पहुंच चुके हैं उन्होंने जागो मांझी के परिवार से बातचीत की है.
गौरतलब हो कि एक क्षेत्रीय चैनल ने शेखपुरा जिले के 60 साल के बुजुर्ग जागो मांझी के भूख से मौत के मामले को उजागर किया था. चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि कई दिनों से जागो मांझी के पास कुछ खाने को नहीं था और भूख से उनकी मौत हो गयी. मामला सामने आने के बाद संबंधित जिले के जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिये लेकिन आज विधानसभा में यह मामला फिर सरकार के सामने आ गया. प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने सरकार से सवाल किया कि क्यों नहीं इस मामले की उच्चस्तरीय जांच हो.