पटना : एफसीआइ पर बिहार का 445 करोड़ रुपये बकाया है. एफसीआइ से एसएफसी को यह राशि नहीं मिलने से धान खरीद के बदले पैक्स का भुगतान फंस गया है. एसएफसी पर पैक्स का 413 करोड़ बकाया है.
इससे अगले वर्ष पैक्स द्वारा सरकारी समर्थन मूल्य पर धान खरीद पर असर पड़ना तय है. चावल व गेहूं आपूर्ति के बदले एसएफसी को एफसीआइ से 445 करोड़ रुपये मिलने हैं. यह बकाया 2011-12 का है.
एफसीआइ का कहना है कि मानक के अनुरूप चावल की आपूर्ति नहीं की गयी है. धान खरीद के लिए पैक्स को को-ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया गया था. इस राशि से पैक्स ने किसानों को धान का भुगतान कर दिया है. हालांकि कुछ किसानों का भुगतान भी अभी फंसा है.
एसएफसी द्वारा मिलर के माध्यम से एफसीआइ को पिछले वर्ष का 15 लाख 71 हजार टन चावल मिलना था. अब तक एफसीआइ को 11 लाख 75 हजार टन चावल दिया गया है. खराब चावल होने के कारण एक लाख टन चावल एफसीआइ ने रिजक्ट कर दिया है. एक क्विंटल चावल की कीमत लगभग 1950 रुपये मिलते हैं.